अंग्रेजों के ज़माने का कून का तर पैदल पुल के दोनों किनारे फिर से आपस में मिलने से जनता में खुशी की लहर

Listen to this article

सुरभि न्यूज़, जोगिंदर नगर : लोक निर्माण विभाग कार्यालय मंडी से सूचना मिली कि कून का तर में ब्यास नदी के ऊपर अंग्रेजों के समय के बने पैदल पूल के दोनों कोण आपस में मिल गए हैं तो लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा। इससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। कई लोगों ने भराडू- बड़ीधार के जिला परिषद सदस्य एवं किसान नेता कुशाल भारद्वाज को बधाई देते हुए आज ही पुल के स्थल पर पहुँचने का आग्रह किया और पुल के निर्माण का पूरा श्रेय भी उनको दिया कि उनके लगातार संघर्ष से ही यह काम हो पाया है। कुशाल भारद्वाज आज दोपहर बाद चौंतड़ा में एक बैठक में शामिल होने के बाद शाम के समय जैसे ही कून का तर को रवाना हुए तो नौहली, बिहूं, द्रुब्बल व कुफ़री पंचायतों के लगभग तीन दर्जन लोग भी खुशी में उनके साथ कून का तर पहुँच गए।

कुशाल भारद्वाज ने कई सेवानिवृत कर्मचारियों और अलग अलग पंचायतों के वरिष्ठ नागरिकों, किसान सभा कार्यकर्ताओं व युवाओं संग पुल की साइट मे पहुँच कर इसका बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने पैदल पुल के जीर्णोद्धार के लिए खुशी जताई, लेकिन इसके जीर्णोद्धार से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने कहा कि जब से जुलाई 2023 में ट्रैफिक ब्रिज बाढ़ में बह गया था, तब से आज उनकी यह पुल की साइट पर 16वीं विजिट थी। इस पुलके निर्माण के लिए जिला परिषद के अंदर व बाहर तथा विभाग से लेकर सरकार तक जो हमने संघर्ष लड़ा उससे तो हर कोई वाकिफ है। मुझे खुशी है कि इस पुल निर्माण की लड़ाई में जिला परिषद के अंदर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित समस्त जिला परिषद सदस्यों का मुझे पूरा साथ मिला, विभागीय अधिकारियों ने समय समय पर हमारे प्रयासों के अनुरूप प्रस्ताव और एस्टिमेट तैयार किए तथा लोक निर्माण मंत्री और मुख्यमंत्री के समक्ष भी हम मजबूती से इस मुद्दे को रखने में कामयाब हुए।

उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण से मैं पूरी तरह से इस लिए संतुष्ट इस लिए नहीं हूँ क्योंकि कि इस को नदी के मध्य भाग के ठीक ऊपर बेवजह ऊंचाई दी गई है, जिस से इस पर चलती बार ढलान और चढ़ाई दे दी है। साइडों में रेलिंग तो है लेकिन यदि ढलान में किसी का पैर फिसल जाये तो रेलिंग के बीच से सीधे नदी में गिरने का खतरा है। इस लिए रेलिंग के ऊपर भी दोनों तरफ मोती जाली लगा कर इसे पूरी तरह से कवर किया जाये और बीच में बेवजह दी गई अतिरिक्त ऊंचाई को भी कम किया जाये। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के कोटली सब डिवीज़न से एसडीओ व जेई भी मौके पर पहुंचे और कुशाल भारद्वाज ने उन्हें भी इस बारे उचित दिशा निर्देश दिये ताकि पुल से गुजरते हुए किसी भी तरह की दुर्घटना को रोका जा सके। एसडीओ ने उन्हें आश्वस्त किया कि विभाग इस पर अमल जरूर अमल करेगा और दोनों तरफ मोती जाली लगाई जाएगी तथा बीच से इसकी अतिरिक्त ऊंचाई को फिर से समतल किया जाएगा।

इस अवसर पर कुशाल भारद्वाज ने लोक निर्माण विभाग के मंडी मण्डल के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ जोगिंदर नगर डिवीज़न के अधिकारियों का भी धन्यवाद किया क्योंकि मेरे कहने पर जोगिंदर नगर वाले छोर के रास्ते को ठीक करने के लिए उन्होंने विभाग के वर्कर भी काम पर लगाए हैं। जिला परिषद सदस्य ने समस्त जनता को बधाई दी तथा पुल निर्माण के संघर्ष में उन्हें पूरा समर्थन देने के लिए बधाई भी दी। साथ ही उन्होंने मांग की कि ट्रैफिक ब्रिज का निर्माण भी तीव्र गति से किया जाये ताकि इसी साल वाहनों की आवाजाही भी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि ट्रैफिक ब्रिज के निर्माण कार्य में तेजी नहीं लाई गई तो वे फिर से उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

इस अवसर पर टेक चंद ठाकुर, हिम्मत राम ठाकुर, सुन्दर सिंह, दलीप सिंह, कर्ण ठाकुर, चेत राम, संजय रांगड़ा, पुन्नू राम, नेतर सिंह, प्रिंस पवन ठाकुर, अभिषेक सहित लगभग तीन दर्जन लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *