रंगमंच: ऐक्टिव मोनाल कल्चरल ऐसोसिएशन स्कूलों में बच्चों के सर्वागींण विकास के लिए निःशुल्क रंगमंच कार्यशालाओं का कर रही आयोजन

Listen to this article

सुरभि न्यूज, कुल्लू : गमंच के क्षेत्र में पिछले 25 वर्षों से सक्रिय स्थानीय संस्था ऐक्टिव मोनाल कल्चरल ऐसोसिएशन कुल्लू क्षेत्र में रंगमंच के ग्रास रूट लेवल तक जोड़ने के लिए नाटक के क्षेत्र में केन्द्रीय संगीत नाटक अकादमी दिल्ली से बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार तथा हिमाचल सरकार हिमाचल गौरव पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध रंगकर्मी केहर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पिछले लगभग 12 वर्षों से हर वर्ष कुल्लू के विभिन्न सरकारी स्कूलों में प्रतिवर्ष बच्चों के सर्वागींण विकास के लिए निःशुल्क रंगमंच कार्यशालाओं का आयोजन करती आ रही हैं।

इस वर्ष भी संस्था के प्रशिक्षित रंगकर्मी अलग अलग सात स्कूलों में नाट्य कार्यशालाओं का आयोजन कर रहे हैं। 21 दिन तक चलने वाली ये नाट्य कार्यशालाएं पिछले सप्ताह से शुरू हो चुकी हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुल्तानपुर तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुलतानपुर में स्वयं केहर सिंह ठाकुर कार्यशालाएं संचालित कर रहे हैं जबकि राजकीय प्राथमिक पाठषाला गांधीनगर में वरिष्ठ रंगकर्मी मीनाक्षी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुन्तर में रेवत राम विक्की, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मौहल में परमानन्द पिंकू राजकीय माध्यमिक पाठषाला शमषी में आंचल और राजकीय प्राथमिक पाठषाला शमशी में पायल कार्यशालाओं को संचालित कर रहे हैं।

केहर सिंह ठाकुर ने कहा कि इन कार्यशालाओं में बच्चों के साथ उनके व्यक्तित्व के विकास के लिए खेल खेल में स्टोरी मेकिंग, बॉडी लेंगुएज, स्पीच, वॉयस तथा गीतों के माध्यम से स्वर ताल और लय आदि पर काम किया जा रहा है। 21 दिनों तक चलने वाली इन कार्यशालाओं में बच्चों के साथ एक एक लघु नाटक भी तैयार किए जाएंगे और उन नाटकों का मंचन पहले विद्यालय प्रांगण में छात्रों और अध्यापकों के समक्ष किया जाएगा और उसके बाद प्रतिभागी बच्चों कें विकास के लिए और बड़ा मंच प्रदान करने के उदेश्य से एक दिन उन सभी लघु नाटकों का एक बाल नाट्योंत्सव आयोजित किया जाएगा। केहर ने कहा कि इन कार्यशालाओं में 300 के करीब छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *