सुरभि न्यूज़, कुल्लू : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, थरास में समावेशी कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानाचार्य छिमे डोल्मा ने समावेश कार्यक्रम को एक सराहनीय पहल बताया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों की सहायता करना हम सभी का कर्तव्य है। इस दौरान उन्होंने साम्फ़िया फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और आश बाल विकास द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए दी जाने वाली सेवाओं की सराहना की।
कार्यशाला में साम्फ़िया के कार्यक्रम प्रबंधक बीजू ने बताया कि संस्थान एडी हाइड्रो पावर लिमिटेड, मनाली द्वारा प्रायोजित है और जिला कुल्लू में दिव्यांग बच्चों के लिए फिजियोथैरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, स्पीच थेरेपी एवं स्पेशल एजुकेशन जैसी सेवाएँ प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन दिव्यांगता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जिले के शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक कार्यक्रमों और त्योहारों में विशेष अभियान चला रहा है।
डॉ अनु ने विभिन्न प्रकार की दिव्यांगताओं और उनकी आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित बच्चों को थेरेपी सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य दिव्यांगजनों की चुनौतियों को समझना और उनके लिए समाज में समावेशी वातावरण तैयार करना है।