सुरभि न्यूज़
मनाली/बंजार, 25 मई
प्रदेश भर में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस थाना मनाली की टीम ने दो युवकों को 11.290 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू कार्तिकेयन गोकुल चन्द्रन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना मनाली की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अलेउ में एक रिहायशी मकान में धरातल मंजिल में रह रहे किरायेदार के कमरे में दबिश दी तथा कमरे की तलाशी के दौरान 11.290 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद की गई है।
आरोपियों की पहचान अक्षय उर्फ सुखी (29 वर्ष) पुत्र बंसी लाल गांव पीपली डाकघर डरबार तहसील सरकाघाट जिला मंडी व राकेश कुमार उर्फ रतनु (31 वर्ष) पुत्र अशोक कुमार गाँव व डाकघर बडोह तहसील बडोह जिला कांगड़ा के तौर पर हुई है।
उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21, 29 के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामदा नशा की खरीद फरोख़्त का पता लगाया जा रहा है। मामले की आगामी जांच जारी है।
बंजार में 2622 अवैध अफीम के पौधों को किया नष्ट
पुलिस थाना बंजार में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दो मामले पंजीकृत हुए हैं, जिनमें पहले मामले में पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान चिपनी गाँव में खेत में उगाई हुई लगभग 2159 अफ़ीम के अवैध पौधों को बरामद कर नष्ट किया गया तथा जांच के दौरान प्रारम्भिक तौर पर यह अवैध खेती संजीव कुमार निवासी गाँव चिपनी डाकघर बठाहड़ तहसील वन्जार के द्वारा करनी पाई जा रही है।
दूसरे मामले में पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान चिपनी में ही खेत में उगाये हुए लगभग 463 अफ़ीम के अवैध पौधों को बरामद कर नष्ट किया तथा इस सन्दर्भ में नामालूम व्यक्ति के विरुद्द मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त दोनों मामलों में आगामी जांच ज़ारी है।