सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, काज़ा
जिला लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने स्पीति प्रवास के दौरान आज शनिवार को विश्व प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल गियू पहुंचकर ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान गियू ग्रामवासियों द्वारा उनके समक्ष मांगे रखी गई जिसपर विधायक ने उनके द्वारा रखी गई मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
विधायक अनुराधा राणा ने गियू गोंपा के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 50 हजार रुपए देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने लरी, हुरलिंग और समदो में भी जनसमस्याएं सुनी।
इस दौरान क्षेत्र लोगों ने विधायक के समक्ष सामूहिक तथा व्यक्तिगत समस्याएं रखी। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को कहा कि वह इस क्षेत्र के प्रतिनिधि है इसलिये क्षेत्र में किसी भी प्रकार के विकास कार्य को प्राथमिकता देना उनका नैतिक कर्तव्य है।
विधायक अनुराधा राणा ने प्राप्त अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर किया तथा कुछ समस्याओं को सम्बंधित विभागों को तुरंत निराकरण के लिये दिया। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की ओर से प्राप्त होने वाली समस्याओं का समय पर निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा रखी गई सभी मांगो को वह प्रदेश सरकार के समक्ष गम्भीरता से उठाएंगे।

विधायक ने दौरे के दौरान अश्व प्रजनन केंद्र लरी का निरीक्षण किया और घोड़ा फार्म में घोड़ों को खिलाई जाने वाली फीड, घास और उनके रखरखाव के बारे में जानकारी ली तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इससे पूर्व लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह ताबो में पूर्व मंत्री फुंचोग राय की अगुवाई में ताबो, लरी और पोह के नंबरदारों और ग्रामीणों ने शम जोन में सब-तहसील खोलने के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया।
विधायक ने कहा कि इस सब-तहसील की मांग काफी लंबे समय से लंबित थी जिसे हमने और हमारी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पूरा कर क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित किया है। उन्होंने कहा कि अब इस क्षेत्र के लोगों को राजस्व संबंधी कार्यों को करवाने के लिए काज़ा नहीं जाना पड़ेगा जिससे लोगों के समय और धन दोनों की बचत होगी।
विधायक ने जिला लाहौल स्पीति को स्वच्छ, सुंदर व साफ सुथरा जिला बनाए रखने के दृष्टिगत समदो में पर्यटकों को अपनी-अपनी गाड़ियों में रखने के लिए गार्बेज बैग वितरित किए और उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया कि जिले को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि जब यह गार्बेज बैग भर जाए तो उसे वे चेक पोस्टों पर दें ताकि इसे एकत्रित करने के उपरांत रीसाइकलिंग के लिए प्लांट में भेजा जा सके।
इस अवसर पर जिला यूथ अध्यक्ष एवं टीएसी एसी सदस्य केसंग रापचिक, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दोरजे छेरिंग, टीएसी सदस्य छेवांग रिंज़िन, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रपतन बौद्ध, खंड विकास अधिकारी अंशुल, विभागों के अधिकारी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
बहुत बढ़िया आश्वासन
thanks