सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, कुल्लू : 05 जून
कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन मुख्य संचालिका संजना गुप्ता, विपुल एवं पर्यावरण संग के सदस्यों द्वारा किया गया। इस अवसर पर नौनिहालों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
कक्षा प्रथम तथा दूसरी के विद्यार्थियों ने गतिविधि दिखाओ और बताओ (Show and Tell activity) के माध्यम से पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उपाय बताए और प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने के लिए प्रेरित करने का संदेश देते हुए प्लास्टिक के उपयोग के दुष्परिणामों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को बताया।
कक्षा तीसरी से आठवीं के छात्रों ने प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने के लिए स्लोगन व कविताओं के माध्यम से संदेश दिया और पौधारोपण किया। गतिविधि दिखाओ और बताओ (Show And Tell Activity) में पहली कक्षा के आहान ने प्रथम, श्रीहान ने दूसरा स्थान, रिहाना और देवांश ने तीसरा स्थान हासिल किया जबकि कक्षा दूसरी की तान्या ने प्रथम, दिविशा और दर्शक दूसरा और युवान ने तीसरा स्थान हासिल किया।
स्कूल प्रबंधक सुरेश कुमार ने बताया की प्लास्टिक कचरा पर्यावरण को प्रदूषित करता है और नुकसान पहुंचाता है। इसे कम करने के लिए सामूहिक प्रयास करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।