Listen to this article
सुरभि न्यूज़
केलांग, 05 जून
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन और वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन पुराने परिधि गृह के प्रागंण में किया गया। कार्यक्रम में जिलाधीश लाहौल स्पीति किरण भड़ाना (भा.प्र्र.से.) ने मुख्यअतिथि के तौर पर शिरकित की और उपमण्ड़लाधिकारी आकांक्षा शर्मा विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर उन्होंने कहा कि विशव पर्यावरण की इस वर्ष की थीम (बीट प्लास्टीक पॉलूईशन ) प्लास्टिक प्रदूषण को हराना है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक कचरे को कम करने और इसके विज्ञानिक तरीके से निपटान के बारे में कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को प्लास्टिक कचरे से हो रहे नुकसान बचाने के लिए सबसे पहले हमें दूसरों पर आधारित ना रह कर खुद से पहल करनी चाहिए।
उन्होनें कहा कि लाहौल घाटी में अटल टनल के अस्तित्व में आने के बाद पर्यटकों की आमद में खासी बढ़ौतरी हुई है, जिससे र्प्यावरण संतुलन में बदलाव महसूस हो रहा है इससे बचाव हेतु उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ईको कल्वों का गठन किया जाए और आमजनता को र्प्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक करने सहित ठोस कदम उठाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमें एक सुंदर प्रकृति व अच्छा पर्यावरण हमारे पूर्वजों से मिला है इसे अगली पीढ़ी के लिए बचाकर और संजोकर रखना सभी का दायित्व है।
कार्यक्रम में स्थानिय पाठशालाओं ने पर्यावरण संरक्षण व संर्वधन पर आधारित पोस्टर, स्लोलग राईटिंग और माडल प्रोजैक्ट प्रर्दशित किए गए जिनका मुख्याअतिथि ने अवलोकन किया और प्रत्येक प्रौजेक्ट के बारे में बच्चों से जानकारी प्राप्त की और उनका प्रोत्साहन किया और उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की। विभिन्न पाठशालाओं के बच्चों ने भाषण प्रतियोेिगता में भी भाग लिया और र्प्यावरण संरक्षण पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर प्लास्टिक कचरे से हो रहे नुकसान व प्लास्टिक के कम से कम प्रयोग बारे संदेश दिया। विभिन्न पाठशालओं के बच्चों द्वारा सलोगनों व नारे लगाकर केलांग बाजार में एक रैली निकाल कर र्प्यावरण संरक्षण प्लास्टिक के कम प्रयोग का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में वनमण्ड़लाधिकारी अनिकेत मारूति वानवे ने मुख्याअतिथि को पौधा देकर सम्मानित किया और उनका स्वागत किया और बताया कि लाहौल घाटी में पौधौं की स्थानिय प्रजातियों को लगाने पर विशेष महत्व दिया जा रहा है।
कार्यक्रम से पूर्व जिलाधीश किरण भड़ाना ने सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित प्रातः जनजातीय संग्रहालय लाहौल के परिसर में साफ सफाई की और काफी मात्रा में प्लास्टिक कचरा को इकत्रित किया और बाद में केलांग वन परिक्षेत्र के बीलिंग गांव में पौधारोपण भी किया। जिलाधीश ने इस दौरान विल्लो का पौधा रोपित कर र्प्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। इस दौरान विल्लो और देवदार के कुल 100 पौधे रोपित किए गए।
पेंटिग प्रतिायोगिता में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केलांग के पासंग प्रथम स्थान, दूसरे स्थान पर ओसाका व तीसरे स्थान पर केंद्रीय पाठशाला केलांग की दिव्याशीं ने प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में कनिका प्रथम, सोनम दूतिय स्थान व कार्तिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। माडल प्रौजेक्ट में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गौधला प्रथम, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केलांग के नवांग, फुंचंग, पासंग व शारदा दूतिय स्थान और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केलांग की पल्लवी ने तीसरा प्राप्त किया। मुख्यातिथि ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और पुरूस्कार देकर समान्नित किया।
इस अवसर पर उपमण्ड़लधिकारी (ना.) आकांक्षा शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक रशमी शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोशन लाल, खण्ड़ विकास अधिकारी विवके गुलेरिया, जिला आयुष अधिकारी बनीता शर्मा, उपनिदेशक बागवानी मीनाक्षी शर्मा, उप निदेशक आत्मा वर्षा गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।