सुरभि न्यूज़
करसोग, मंडी
विकास खंड करसोग की ठाकुरठाणा पंचायत में विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार व धांधलियों की जांच के बाद भ्रष्टाचार व धांधलियों की पुष्टि होने के बावजूद दोषियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही न होने से संबंधित पंचायत के लोगों में भारी रोष है। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की मांग को लेकर संबंधित पंचायत के लोगों व किसान सभा कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज के नेतृत्व में आज अतिरिक्त उपयुक्त व जिला पंचायत अधिकारी से मिला तथा तुरंत कार्यवाही की मांग की।
इस अवसर पर किसान सभा नेता महेंद्र राणा तथा स्थानीय पंचायत से पन्ना लाल ठाकुर, कौल राम, मंगत राम, बुद्धि राम, पूर्ण चंद, नित्यानंद, लीलाधर, युवराज, डूरेश अनन्त राम आदि भी उपस्थित थे। एडीसी मंडी और डीपीओ ने आश्वस्त किया कि धारा 145(1) की प्रक्रिया जारी है तथा जल्दी ही उचित कार्यवाही की जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट कर दिया कि भ्रष्टाचारियों को बचाने की कतई कोशिश नहीं होनी चाहिए तथा पारदर्शिता को सर्वोच्च अधिमान देकर तुरंत कार्यवाही की जाए। यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो संबंधित पंचायत के लोग डीसी कार्यालय और डीपीओ कार्यालय में आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।