रंगमंच : नाट्य कार्यशाला के समापन पर बच्चों ने लघु नाटका शेर का शिकार का किया सफल मंचन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

प्रताप अरनोट, कुल्लू

ऐक्टिव मोनाल कल्चरल ऐसोसिएशन कुल्लू द्वारा आसपास के स्कूलों में आयोजित की जा रही नाट्य कार्यशालाओं में तीसरी नाट्य कार्यशाला का समापन राजकीय केन्द्रीय प्राथमिक पाठशाला शमशी में हुआ। समापन अवसर पर कार्यशाला के दौरान तैयार किए गए लघु नाटका ‘शेर का शिकार’ का प्रतिभगी बच्चों ने स्कूल के बाकि छात्रों और अध्यापकों के समक्ष सफल मंचन किया।

संस्था की दो युवा रंगकर्मी पायल तथा आंचल द्वारा इस कार्यशाला का संचालन कर बच्चों में अभिनय और नाट्य विधा के अपने अनुभवों को साँझा किया। केशव चन्द्र वर्मा द्वारा लिखित इस नाटक की कहानी में वानी, मीरा, जग्गु, बड़े भैइया मिलकर अपने साथियों के साथ पिकनिक पर जाने का प्लान बनाते हैं। सभी खूब मज़े करते हैं, नाचते हैं, गाते हैं। रास्ते में सभी मिलकर जग्गु को डराते हैं और हंसी खुशी घर वापिस आ जाते हैं।

नाटक में वंशिका, दुर्गा, अन्तरिक्षा, नेहा, सोनम, नेन्सी, शानवी, काजल, अनिशा, खुशी आदि बच्चों ने अपनी अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन अवसर पर विद्यालय की मुख्य अध्यापिका ने बच्चों व अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की और ऐक्टिव मोनाल संस्था का इस कार्यशाला के आयोजन के लिए धन्यवाद किया और आग्रह किया कि भविष्य में भी बच्चों के सर्वागींण विकास के लिए ऐसी कार्यशाला का आयोजन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *