सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वारा 48वां सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव 19 से 21 जून तक किया जाएगा आयोजित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

प्रताप अरनोट, कुल्लू

सूत्रधार कला संगम कुल्लू की कार्यकारिणी बैठक सूत्रधार भवन के कार्यालय में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में 48वें सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव के सफल आयोजन को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

बैठक में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि सूत्रधार कला संगम कुल्लू की स्थापना जून 1977 में कुछ उत्साही युवाओं द्वारा कला, संस्कृति एवं सामाजिक गतिविधियों हेतु की गई थी। संस्था का पहला कार्यक्रम 21 जून 1977 को कलाकेंद्र कुल्लू में रेडक्रॉस सोसाईटी कुल्लू के सहयोग हेतु किया गया था। इसी कड़ी में संस्था द्वारा कुल्लू जनपद की युवा एवं बाल प्रतिभाओं को समर्पित सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव की शुरुआत संस्था के रजत जयंती वर्षगांठ 2002 से हुई थी।

संस्था द्वारा कुल्लू जनपद की युवा पीढ़ी जो अपनी संस्कृति से विमुख होती जा रही थी तथा दुर्व्यसनों में संलिप्त होती जा रही को अपनी संस्कृति से जोड़ने व उनकी युवा शक्ति का प्रयोग सृजनात्मक कार्यों में लगाने के उदेश्य से संस्था द्वारा इस तरह के सांस्कृतिक उत्सव आयोजन करने का निर्णय लिया गया तथा अपने उदेश्य के अनुरूप इस घाटी के बाल और युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं की प्रतियोगिताओं का आयोजन हर साल करती आ रही है।

संस्था द्वारा निरंतर 5 दशकों से बाल व युवा शक्ति को कला संस्कृति के माध्यम से जोड़ कर उन्हें सृजनात्मक कार्यों में संलिप्त किया गया है ताकि वे कला-निपुण होने के साथ-साथ समाज में व्याप्त दुर्व्यसनों से भी बचे रहें । इन्हीं प्रयासों के अंतर्गत सूत्रधार कला संगम कुल्लू हर वर्ष की भान्ति इस बार भी स्थानीय निजी व सरकारी पाठशालाओं की सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन 19 जून से 21 जून 2025 तक ऐतिहासिक लाल चन्द प्रार्थी कलाकेन्द्र कुल्लू व अटल सदन कुल्लू में करने जा रहा है।

इस त्रिदिवसीय उत्सव में विभिन्न 11 सांस्कृतिक विधाओं लोकनृत्य, समहू नृत्य, लघुनाटक, समूह गान, प्रिंसेस सूत्रधार, फैशन शो, वाद्यवृन्द, लोक गीत, फिल्म गीत, शास्त्रीय गायन तथा फैंसी ड्रैस की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में शुभारम्भ दिवस 19 जून को भुवनेश्वर गौड़, विधायक मनाली विधानसभा क्षेत्र (हि०प्र०), द्वितीय दिवस 20 जून को कुमारी अनुराधा राणा, विधायक लाहौल-स्पिति विधानसभा क्षेत्र (हि०प्र०) व समापन समारोह 21 जून को सुंदर सिंह ठाकुर, विधायक कुल्लू विधानसभा क्षेत्र (हि०प्र०) मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे ।

इस 48वें सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव में कुल्लू जनपद के बजौरा से लेकर मनाली तक के लगभग 30 निजी व राजकीय विद्यालयों के लगभग 1500 से अधिक छात्र-छात्राओं का भाग लेना आपेक्षित है। इस आयोजन को लेकर जहाँ सूत्रधार कला संगम कुल्लू के सभी सदस्यगण हर वर्ष की भांति पुरे समर्पण भाव से प्रयासरत हैं वहीँ दूसरी ओर प्रतिभागी विद्यालयों के विद्यार्थियों में भी उत्साह भरा हुआ हैं।

इस उत्सव के सफल आयोजन हेतु जिन भी व्यापारिक प्रतिष्ठानों का आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ हैं उनका व्यापक प्रचार-प्रसार संस्था द्वारा कलाकेन्द्र में तीनों दिवस LED वाल के माध्यम से कार्यक्रम दौरान निरंतर रूप से किया जायेगा। इस सम्पूर्ण उत्सव के सफल आयोजन हेतु बैठक दौरान विविध उपसमितियों का गठन भी किया गया । बैठक में संरक्षक मण्डल सदस्य राजेन्द्र सूद, अध्यक्ष दिनेश सेन, उपाध्यक्ष कंवर वीरेंद्र सिंह, महासचिव अतुल गुप्ता, वित्त सचिव जोगिन्दर सिंह, भण्डार प्रभारी तिलक राज चौधरी, सचिव मंजू लता शर्मा, यशोदा शर्मा व हितेश कुमार गोगी, लोकनृत्य प्रभारी सीमा शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य भारत भूषण आचार्य व सुबोध सूद, विशेष आमंत्रित सदस्य सुंदर श्याम महंत व पं० विद्या सागर, आमंत्रित सदस्य जीवन, सनी व संजय, प्रबन्धक उत्तम चन्द व सहयोगी पवन कुमार उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *