सुरभि न्यूज़, भुंतर : कुल्लू। युवराज ट्रेडर्स भुंतर में कंस्ट्रक्शन मैटीरियल और हाउस इंटीरियर पर विशेष ऑफर चल रहा है। अभी तक दामों में भारी छूट का फायदा कुल्लू जिला सहित प्रदेशभर के सैंकड़ों ग्राहक उठा चुके हैं। ग्राहकों की भारी मांग को देखते हुए छूट को और 25 दिन बढ़ाया गया है।
चंडीगढ़ का रेट अगर भुंतर स्थित युवराज ट्रेडर्स में मिले तो कोई क्यों न उठाए फायदा ! आओ और किचन, सेनेटरी और टाईल्स पर 50 से 55 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठाएं।
इतना ही नहीं घर तक सामान छोड़ने का जिम्मा भी कंपनी का ही होगा। जबकि दूर के ग्राहकों के लिए कंपनी के होटल में रहने और खाने की सुविधा भी निशुल्क होगी।
युवराज ट्रेडर्स के ऑनर का कहना है कि यहां बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन और हाउस इंटीरियर पर आधे से ज्यादा दामों की छूट है। क्वालिटी का सीमेंट और सरिया भी सस्ते दाम पर उपलब्ध है। यह ग्राहकों के लिए बेहतरीन मौका है। इस ऑफर का फायदा उठाएं। अधिक जानकारी के लिए हमें इन
दूरभाष नंबर: 7018601077, 8219563011 पर संपर्क करें।