सुरभि न्यूज़
पंकज शर्मा : अम्बाला, हरियाणा
लघुकथा-संग्रह सिर्फ़ तुम हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा श्रेष्ठ कृति पुरस्कार से किया सम्मानित
मेरा पहला लघुकथा-संग्रह सिर्फ़ तुम प्रकाशित हो गया है, जिसे हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा श्रेष्ठ कृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। लघुकथा संग्रह को सम्मानित करने से मेरी पहचान एक लघुकथाकार के रूप में स्थापित हुई।
मेरी प्रिय विद्या भी यही है। उसके बाद व्यंग्य है। इस पुस्तक को प्रकाशित करने का सबसे बड़ा उद्देश्य छोटी छोटी परंतु महत्वपूर्ण बातों, घटनाओं और विचारों को आमजन तक पहुंचाना है, ताकि समाज में सुधार हो सके, मानवता और भाईचारा बढ़े, आपसी सहयोग की भावना को बल मिले इत्यादि इत्यादि।
यह पुस्तक अब पुनः नोशन प्रेस पर प्रकाशित की गई है, जो नोशन प्रेस के अतिरिक्त फ्लिपकार्ट और अमेजन पर भी उपलब्ध है।
सभी पुस्तक प्रेमियों, साहित्यकारों, मित्रों और शुभचिंतकों से आग्रह है कि इस पुस्तक को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में सहयोग दें। यदि आपके पास कोई सुझाव या सलाह है तो उसका भी स्वागत है। लघुकथा संग्रह के बारे में अथवा किसी भी जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 9416860445. पर संपर्क करें।