सोलन में 11ग्राम चिट्टा के साथ पुलिस ने धरे दो युवक

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

सोलन, 15जून

जिला सोलन पुलिस की विशेष अन्वेषण ईकाई की पुलिस टीम पुलिस थाना धर्मपुर के क्षेत्र में गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतू मौजूद थी तो उक्त टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि एक अल्टो कार परवाणू से सोलन की ओर आ रही है जिसमें राहुल कुमार व अर्जुन नामक के दो युवक सवार है जो दोनों युवक चिटटा/हेरोईन बेचने का धन्धा करते है तथा यह दोनों भारी मात्रा में चिट्टा /हैरोईन सप्लाई करने के लिये लेकर आये है।

इस सूचना पर उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये रेलवे फाटक के समीप नाकबन्दी करके उक्त कार को चेकिंग हेत रोका गया तथा चैकिंग के दौरान उक्त गाडी में सवार दो युवकों राहुल कुमार व अर्जुन के कब्जे से 11 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

आरोपियों की पहचान राहुल कुमार पुत्र कृष्ण लाल निवासी गांव शाह, डाकखाना धार गौरा, तह० रामपुर जिला शिमला, हि०प्र० उम्र 28 वर्ष व अर्जुन पुत्र कृष्ण चन्द, निवासी गांव व डाकखाना ज्युरी तह० रामपुर जिला शिमला हि०प्र० उम्र 18 वर्ष के तौर पर हुई है।

जिस पर उपरोक्त मामला पुलिस थाना धर्मपुर में पंजीकृत किया गया। इस मामले की जांच के दौरान वारदात में संलिप्त आल्टो गाडी को जब्त करके कब्जा पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया और इस मामले के आगामी जांच के दौरान पूर्व में गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों राहुल व अर्जुन से की गई पूछताछ व तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण पर पाया गया कि इनसे जो चिट्टा/हेरोइन बरामद किया गया था उसके सप्लायर आरोपी संदीप पुत्र धनवीर सिंह निवासी गांव व डा0 कामरु तह0 सांगला जिला किन्नौर व उम्र 25 साल को पिछले कल दिनांक 14.06.2025 को डेराबसी पंजाब से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है । गिरफ्तार आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है। मामले में जाँच जारी है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *