सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, कुल्लू
कुल्लू जिले में जिला स्तरीय इलेक्ट्रिसिटी कमेटी की अध्यक्षता करते हुए लोकसभा सांसद मण्डी संसदीय क्षेत्र कंगना रनौत ने बिजली बोर्ड को बिजली वितरण व्यवस्था के लिए भूमिगत केवल के माध्यम से बिजली आपूर्ति करने के लिए एक परियोजना प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए पहले पायलट आधार पर एक सर्वेक्षण करें ताकि भविष्य में इस विधि को अपनाया जा सके।
बैठक में रीवेंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के अंतर्गत किए जाने कार्यों के बारे में जानकारी हासिल की। अधीक्षण अभियंता रूम सिंह ने परियोजना के अन्तर्गत प्रस्तावित विभिन्न कार्यों के बारे में अवगत करवाया। बैठक में विधायक सुन्दर सिंह ठाकुर, विधायक सुरेन्द्र शौरी, विधायक अनुराधा राणा, उपायुक्त तोरुल रवीश सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।