सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, कुल्लू
सूत्रधार कला संगम कुल्लू की कार्यकारिणी बैठक सूत्रधार भवन सरवरी कुल्लू के कार्यालय में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 48 वें सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव 2025 कार्यक्रम की समीक्षा की गई।
संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन द्वारा इस 48वें सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव के सफल आयोजन हेतु समस्त कार्यकारिणी सदस्यों व सभी सदस्यों को बधाई दी गई तथा साथ ही प्रायोजकों, विद्यालयों, इलेक्ट्रोनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, तीनों दिवस के मुख्यातिथियों, कलाकारों व कार्यक्रम से जुड़े सभी कलाप्रेमियों व महानुभावों के सक्रिय योगदान हेतु कोटि कोटि धन्यवाद किया गया और आशा की गई कि भविष्य में भी संस्था को इसी प्रकार का योगदान मिलता रहेगा।
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का उदेश्य युवा शक्ति को कला संस्कृति के माध्यम से जोड़ कर उन्हें सृजनात्मक कार्यों में संलिप्त करना था ताकि वे कला-निपुण होने के साथ-साथ समाज में व्याप्त दुर्व्यसनों से भी बचे रहें। इन्हीं प्रयासों के अंतर्गत संस्था द्वारा वर्ष 2005 से अपने सूत्रधार भवन में नृत्य व संगीत अकादमी निरंतर रूप से चलाई जा रही है।
बैठक में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन सहित संरक्षक मण्डल सदस्य राजेन्द्र सूद, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महासचिव अतुल गुप्ता, वित्त सचिव जोगिन्दर सिंह, भण्डार प्रभारी तिलक राज चौधरी, सचिव मंजू शर्मा व यशोदा शर्मा, लोकनृत्य प्रभारी सीमा शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य भारत भूषण आचार्य, विशेष आमंत्रित सदस्य सुंदर श्याम महंत व पं० विद्या सागर, आमंत्रित सदस्य जीवन, सनी व संजय, प्रबन्धक उत्तम चन्द व सहयोगी पवन कुमार उपस्थित रहे।