सुरभि न्यूज़
केलांग, 28 जून
सेना भरती निदेशक आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस मंडी (हिमाचल प्रदेश) कर्नल डी.एस. सामंत ने जानकारी देते हुए बताया कि कि अग्निवीर की ऑनलाइन परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई तक आयोजित की जायेगी। उन्होंने सभी कैडिडेट्स से आग्रह है कि वे अपने दिए हुए परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के लिए अच्छी गुणवत्ता बाला एडमिट कार्ड का प्रिंट लेकर जाएँ। परीक्षा केंद्र का नाम और परीक्षा का समय कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड में दिया हुआ होता है।
सभी कैंडिडेंट्स joinindianarmy.nic in website से अपनी यूजर आई डी के द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। Download CEE Admit Card teb screen के निचे लेफ्ट साइड में दिखाई देता है। Download CEE Admit Card tab पर क्लिक करने पर एक नया विडो खुलता है उसमें अपना रोल नंबर और जन्म तारीख भर कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
उन्होंने बताया कि JIA रोल नंबर पेमेंट रिसिप्ट में लिखा हुआ होता है जो कि हम joinindianarmy.nic.in website page पर हिन्ट्री ऑफ एप्लीकेशन में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि सभी कैडिडेट्स परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के लिए अपने सभी मूल दस्तावेज फोटोकॉपी के साथ लेकर जायें।