सतर्कता बरते प्रशासन, आपातकाल से निपटने के हों पूरे इंतजाम – जयराम ठाकुर

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

प्रताप अरनोट, शिमला

शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में ज्यादातर जगहों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग द्वारा कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में प्रदेश के लोगों से मेरी गुजारिश है कि वह एहतियात बरतें। अनावश्यक यात्राओं से बचें। अपना और अपने परिवार का बेहद ख्याल रखें। नदी नालों से दूर रहे और प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए खतरनाक स्थानों पर न जाएं सुरक्षित स्थानों पर रहें। साथ ही सरकार से निवेदन है कि आपदा राहत और बचाव की तैयारी के साथ ही आपदाओं से होने वाले जोखिम के न्यूनीकरण की दिशा में भी प्रभावी कदम उठाएं जिससे आपदा के दौरान नुकसान को न्यूनतम किया जा सके।

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में मानसून की शुरुआत में ही भारी तबाही हुई है। नदी नालों के उफान और बादल फटने की घटनाओं के चलते कई लोगों की दु:खद मृत्यु भी हो गई है। जन धन की भारी क्षति हुई है। प्रदेश भर में कई स्थानों पर अलग अलग तरह का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार आपदा राहत के लिए प्रशासन और सतर्कता बरते। प्रदेश का संपूर्ण आपदा राहत तंत्र अति सतर्कता बरते और सक्रियता दिखाए। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तैयारी रखे। जिससे किसी भी आपदा से आसानी से निपटा जा सके।

जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा राहत के मामले में भी तेजी लाए जाने की आवश्यकता है। इस आपदा में अब तक जो भी लोग प्रभावित हुए हैं उन्हें अति शीघ्र राहत और हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाए। साथ ही प्रशासन से आग्रह है कि जिन स्थानों पर भी किसी प्रकार के खतरे की संभावना हो, उन्हें चिन्हित करके उसे खाली करवाया जाए। साथ ही प्रतिबंधित स्थानों पर स्थानीय लोगों और पर्यटकों को जाने से रोकने के समुचित प्रबंध किए जाएं। जयराम ठाकुर ने कहा कि मेरा राज्य सरकार से निवेदन है कि प्रभावित क्षेत्रों में यथाशीघ्र राहत कार्य करवाएं एवं पीड़ित परिवारों की उचित मदद करें। प्रदेशवासियों से भी मेरा विनम्र आग्रह है कि खराब मौसम के दृष्टिगत नदी-नालों व भूस्खलन संभावित क्षेत्रों के समीप जाने से बचें, सावधानी बरतें एवं सुरक्षित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *