Listen to this article
सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, केलांग
उपायुक्त लाहौल स्पीति किरण भड़ाना ने सोमवार को जिला स्तर पर मंडे रिव्यू मीटिंग की दूसरी बैठक की अध्यक्षता की। बैठक का उद्देश्य प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ-साथ जिला वासियों की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी और उत्तरदायी समाधान सुनिश्चित बनाना है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के माध्यम से किए जा रहे विकास कार्याे के लिए जारी की गई राशी की उपयोगिता के बारे जानकारी प्राप्त की इस योजना के तहत चल रहे विकास कार्यो में प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने खण्ड़ विकास अधिकारी को केलांग से आगे प्रमुख पर्यटक स्थलों पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत सार्वजनिक शौचालय निर्माण करने के लिए कहा और शौचालयों के संचालन के लिए सुलभ इंटरनैशनल के साथ एमओयू करने के लिए निर्देश दिए। अटल टनल के उतरी छोर पर व्यवसायिक गतिविधियों को व्यवस्थित करने बारे भी चर्चा की गई।
उन्होंने उद्योग विभाग से जिला में स्फूर्ती योजना के तहत जिला के किसी एक क्षेत्र का कलस्टर बनाकर इच्छुक और मेहनती महिलाओं को सहायता पंहुचाना सुनिश्चित बनाने को कहा ताकि अन्य क्षेत्र के लोग उनसे प्रेरित होकर कलस्टर बनाकर इस योजना का लाभ उठाकर अपनी आर्थिकी को सुदृड़ करने की दिशा में आगे बढ़ें।
उन्होंने बताया कि जिला मे दो मक डम्पिंग साईट का चयन कर लिया गया है और इस दिशा में अन्य कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने पर्यटकों की सुरक्षा हेतु नदी नालों में जाने के लिए बने सम्पर्क मार्गो पर चेतावनी सूचक बोर्ड स्थापित करने के लिए सबंधित विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग को सबंधित क्षेत्र के एसडीएम के साथ समन्वय स्थापित करके जिला में आवारा कुतों की नसंबदी के कार्य को करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बैठक में हिम उर्जा विभाग व विद्युत विभाग के अधिकारियों को प्रधानमंत्री सूर्या घर योजना के बारे में आमजनता को जागरूक करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने खण्ड़ विकास अधिकारी को आगामी ग्राम सभा में इस योजना के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए भी कहा।
इसके अतिरिक्त बैठक में तीरंदाजी प्रतियोगिताओ, ईको पर्यटन पार्कों और स्थलों को विकसित करना, त्रिलोकीनाथ मंदिर के परिसर का सौदर्यकरण, जिप लाईन व पैरागलाईड़िग, एमआरएफ विलिंग, बसों के संचालन, समाजिक सुरक्षा पैंशन वितरण, कृषि सहित अन्य विभिन्न मुददों बारे भी चर्चा की गई और उपायुक्त द्वारा अवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।
बैठक में एसडीएम केलांग अकांक्षा शर्मा, एसडीएम अलीशा चौहान, वन मण्ड़ल अधिकारी अनिकेत वानवे, उप पुलिस अधीक्षक रश्मी शर्मा, उपनिदेशक बागवानी मीनाक्षी शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी खुशविंद्र ठाकुर, जिला कृषि अधिकारी मुंशी राम ठाकुर, प्रवंधक उद्योग राजेश शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी डा. विवेक गुलेरिया सहित विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला लाहौल स्पीति में तीरंदाजी प्रतियोगिताओ, ईको पर्यटन पार्कों और स्थलों को विकसित किया जाएगा – किरण भड़ाना