Listen to this article
सुरभि न्यूज़
केलांग, 01 जुलाई
उपायुक्त लाहौल स्पीति किरण भड़ाना की अध्यक्षता में वन मंडल केलोंग में चल रहे जायका प्रोजेक्ट में शामिल 28 स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के साथ एक बैठक का आयोजन वन विभाग कार्यालय के सभागार में किया गया
इस बैठक में वनमण्ड़लाधिकारी लाहौल अनिकेत मारूती वानवे, एसडीएम केलोंग अकांक्षा शर्मा एवं उदयपुर अलीशा चौहान, उद्योग विभाग प्रबंधक राजेश शर्मा व रेंज अधिकारी केलोंग मौजूद रहे।
इस बैठक में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आय बढ़ाने के लिए जायका प्रोजेक्ट से संबंधित जानकारियां दी गईं और साथ ही उद्योग विभाग में स्फूर्ति योजना के तहत बनाए जा रहे क्लस्टरों के बारे में भी बताया गया।
उपायुक्त ने उद्योग विभाग और वन विभाग को कन्वर्जेंस के तहत यह कार्य करने के निर्देश दिए गए। इसमें केलॉंग और पटन घाटी में एक-एक क्लस्टर स्थापित करने का सुझाव दिया गया है।
बैठक में स्वंय सहायता समूह की महिलाओं के लिए अटल टनल के पास साप्ताहिक हाट लगाने के लिए अनुमति दी गई, जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सप्ताह में एक दिन मेले के रूप में दुकानें लगा सकेंगी।