सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, फरीदाबाद
राजेंद्र प्रसाद गोयल, निदेशक (वित्त), एनएचपीसी ने 1 जुलाई 2025 को भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी और भारत सरकार के नवरत्न उद्यम एनएचपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक के पद का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया है। इससे पहले गोयल ने 01.03.2024 से 07.08.2024 तक भी, एनएचपीसी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला है। गोयल 18 नवंबर 1988 को वित्त पेशेवर के रूप में एनएचपीसी में शामिल हुए और उन्होंने कंपनी के प्रति अत्यधिक उत्तरदायित्व, नैतिकता और समर्पण की प्रबल भावना से अपने प्रोफेशनल करियर में उत्तरोत्तर प्रगति की है।
गोयल इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया के सदस्य हैं और उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से वाणिज्य में परास्नातक डिग्री भी प्राप्त की है। उनके पास एनएचपीसी में वित्त के प्रमुख क्षेत्रों में 36 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। इसके साथ ही उन्हें जलविद्युत परियोजनाओं के निर्माण और संचालन में शामिल वित्तीय, संविदात्मक और नियामक मुद्दों की भी गहरी समझ है। गोयल जल पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (जेपीसीएल), बुंदेलखंड सौर ऊर्जा लिमिटेड (बीएसयूएल) और एनएचपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनआरईएल) के अध्यक्ष भी हैं।
गोयल एनएचडीसी लिमिटेड, चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (सीवीपीपीपीएल), रतले हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरएचपीसीएल) और लोकतक डाउनस्ट्रीम हाइड्रोइलेक्ट्रिक कॉरपोरेशन लिमिटेड (एलडीएचसीएल) जो एनएचपीसी की सहायक कंपनियां हैं, के बोर्ड में नामित निदेशक हैं। वे नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, फरीदाबाद में निदेशक (वित्त) का पद भी संभाल रहे हैं।
गोयल के नेतृत्व गुण, कड़ी मेहनत करने की क्षमता, वैचारिक स्पष्टता और व्यावसायिकता उत्कृष्ट हैं। उन्होंने स्वयं को एक उत्कृष्ट वित्त पेशेवर के रूप में साबित किया है और एनएचपीसी की निरंतर प्रगति में अपनी छाप छोड़ी है। गोयल के विशाल और विविध अनुभव से एनएचपीसी को बहुत लाभ होगा।