जिला दिव्यांगता एवं पुनर्वास केंद्र, जरूरतमन्द व्यक्तियों के लिये सेवा माध्यम – उपायुक्त

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ 
कुल्लू, 5 जुलाई
उपायुक्त, कुल्लू तोरुल एस रवीश की अध्यक्षता में  जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र, कुल्लू की  गतिविधियों की समीक्षा बैठक की गई। उपायुक्त ने जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र के कार्यों की समीक्षा करते हुए केंद्र द्वारा दिव्यांगजनों के हित में किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह केंद्र समाज के विशेष जरूरतों वाले व्यक्तियों के लिए एक महत्वपूर्ण सेवा माध्यम है और इसकी भूमिका सराहनीय रही है।
उपायुक्त ने कहा कि पुनर्वास केंद्र द्वारा श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर, कृत्रिम अंग, फिजियोथैरेपी सेवाएं, काउंसलिंग, शिक्षा एवं रोज़गार परामर्श जैसी सुविधाएं जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं, जो दिव्यांगजनों के आत्मनिर्भर जीवन की दिशा में उपयोगी कदम हैं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस केंद्र की पहुँच ग्रामीण व दूरदराज़ क्षेत्रों तक सुनिश्चित की जाए ताकि अधिक से अधिक लाभार्थी इसका लाभ ले सकें। उन्होंने सामुदायिक जागरूकता शिविरों के आयोजन की आवश्यकता पर भी बल दिया ताकि समाज में दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिल सके।
उन्होंने  ने आश्वासन दिया कि प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा,ताकि पुनर्वास केंद्र और अधिक प्रभावी, सुलभ एवं परिणाममुखी बन सके। बैठक में बताया गया कि  गत वर्ष 248 दिव्यांगजन चिन्हित कर जिला स्तरीय मेडिकल बोर्ड से विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करवाने में मदद की गई है।
जिला बोर्ड द्वारा 21 विकलांग आंकलन शिविर लगाए गए। जिनमें 650 विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए। जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र द्वारा 2496 लोगों की फिजियोथैरेपी, स्पीच थेरेपी, मनोविज्ञान मोबिलिटी, एक ओरिएंटेशन तथा हियरिंग लॉस असेसमेंट की गई। इस केंद्र में 6 वर्ष से कम आयु के 612 बच्चे जिनमें विकासात्मक कमजोरी चिन्हित की गई। ऐसे बच्चों को विभिन्न प्रकार की थैरेपीज के माध्यम से विकलांगता को समाप्त किया गया और  कुछ बच्चों कुछ बच्चों में विकलांगता का असर कम किया गया।
इसके अतिरिक्त 207 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, बैसाखियां, एल्बो स्टिक और कृत्रिम अंग प्रदान कर उन्हें पुनर्वासित किया गया है। इसके अतिरिक्त समीक्षा बैठक में  जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र ने यह भी निर्णय लिया कि आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं प्रशिक्षित करने के लिये ब्लॉक स्तर पर विकलांगता प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे।
प्रथम चरण में बंजार ब्लॉक को कवर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक एक्शन प्लान की अनुमोदित किया गया। इस बैठक में सीएमओ नागराज, एम एस, जिला कल्याण अधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे व बैठक का संचालन वीके मोदगिल द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *