Listen to this article
सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, केलांग
जनजातीय उत्सव 2025 के सफल आयोजन के लिए उपायुक्त कार्यालय के सभागार में उत्सव की विभिन्न तैयारिया के संदर्भ में उपायुक्त लाहौल स्पीती एवं जनजातीय उत्सव मेला कमेटी अध्यक्ष किरण भड़ाना (भा.प्र.से) की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि लाहौल स्पीती जिला इको सैंसटिव जोन है और 14 अगस्त से 16 अगस्त 2025 तक आयोजित होने बाले जनजातीय उत्सव का आयोजन र्प्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा और उत्सव की थीम ईको फ्रैडली फेयर होगी। उन्होंने बताया कि उत्सव के दौरान किसी भी व्यापारिक व अन्य गतिविधियों में प्लास्टिक का प्रयोग नहीं किया जाएगा ताकि आमजनता को भी प्लास्टिक का प्रयोग ना करने बारे प्रेरित हो।
उन्होंने इस दौरान उत्सव के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों को गठन किया और समयवद्ध सभी प्रकार की तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मेला स्थल पर पगोड़ा शैली में स्टाल लगाए जाएंगें। उन्होंने बताया कि जिला के प्रगतिशील किसानों के उत्पाद को भी मेला में दर्शाया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों को उत्सव में बच्चों, युवाओं, महिलाओं व बजुगों की सक्रिय सहभागिता के लिए खेल गतिविधियों के आयोजन के विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सभी वर्गो के मनोरंजन के लिए सास्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा, जिला की स्थानिय समृद्ध लोक संस्कृति के प्रर्दशन सहित लद्ाख और किन्नौर जिला से भी सास्कृतिक दलों को आमंित्रंत किया जाएगा ताकि लोगों का अधिक से अधिक मनोरंजन किया जा सके।
उन्होंने बताया कि मिस लाहौल और मिस्टर लाहौल प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी और विजेता को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चों के मनोरंजन के लिए झूलें स्थापित किये जाएगें और सरस मेला व तम्बोला खेल भी आयोजित किया जाएगा।
बैठक में उत्सव के दौरान शोभा यात्रा, डॉग शो, यातायात प्रबंधन, आपातकालीन सेवाओं और स्वचछता व साफ-सफाई, कानून व्यवस्था, पार्किग सुविधाओं सहित अन्य मद्दों पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने आमजनता से भी जनजातीय उत्सव के आयोजन के लिए सुझाव आमत्रिंत किए हैं।
बैठक में एसडीएम केलांग आकांक्षा शर्मा, एसडीएम उदयपुर अलीशा चौहान, वनमण्डलाधिकारी अनिकेत मारूती वानवे, उप पुलिस अधीक्षक रश्मी शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोशन लाल, खण्ड़ विकास अधिकारी डॉ. विवके गुलेरिया, जिला कल्याण अधिकारी खुशविंद्र ठाकुर, तहसीलदार रमेश राणा, अधिशाषी अभियंता विद्युत विजय ठाकुर, जिला आयुष अधिकारी बनीता शर्मा, व्यापार मण्ड़ल अध्यक्ष आमची प्रकाश सहित उत्सव कमेटियों के सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।