Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
जिला कुल्लू के आनी में सहकारिता विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में सहकारी सभाओं दी अभूतनाथ महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी सभा व दी फ्रानाली दुग्ध उत्पादक सहकारी सभा के साथ मिलकर थनोग में एक पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और सहकारिता के मूल्यों को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम में सहकारिता विभाग के अधिकारियों और सहकारी सभाओं के सदस्यों ने भाग लिया और पौधरोपण किया। इस अवसर पर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सहकारिता और पर्यावरण संरक्षण दोनों ही हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और हमें इनके लिए निरंतर कार्य करना चाहिए।
निरीक्षक सहकारी सभायें आनी रितिका ठाकुर ने बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान देवदार के 80 पौधे लगाए गए और उनकी देखभाल के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। इस कार्यक्रम के माध्यम से सहकारिता विभाग आनी और सहकारी सभाओं ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की।