सुरभि न्यूज़
कुल्लू/मनाली
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली-रोहतांग सड़क मार्ग पर राहनीनाला के पास एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर तौर पर घायल हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग कार एचपी 01के-7850 में रोहतांग दर्रे की तरफ जा रहे थे। लेकिन राहनीनाला के पास उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। कार के खाई में गिरने से चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल है।
हादसे की सूचना मिलते ही मनाली से पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। बताया गया कि घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मनाली के डीएसपी के डी शर्मा ने बताया कि मारे गए लोगों के शव निकलने के लिए पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। सभी पर्यटक बताए जा रहे हैं, जबकि मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।