सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
मंडी जिला के नाचन व थुनाग विधानसभा में भारी बारिश के कारण बादल फटने से जो त्रासदी हुई है जिसके चलते विचार किया गया है कि समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से भी पीड़ित लोगो की जितनी सम्भव हो सके उतनी हर संभव सहायता की जानी चाहिए।
बथेरी बार्ड से जिला परिषद सदस्य शारदा देवी ने बताया कि पीड़ित लोगों की सहायता के लिए दानी सज्जनों व समाजसेवी संस्थाओं द्वारा राहत सामग्री व राशि एकत्रित करने के बाद राशन कीट प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह राशन कीट के अंदर एक हज़ार रुपये की खाद्य सामाग्री होगी, जिसमें चावल 5 किलोग्राम, आटा 5 किलोग्राम, 3 किलोग्राम विभिन प्रकार दालें, 1 किलो ग्राम चीनी, 1 किलोग्राम नमक, तेल, हल्दी, मिर्च – मसाला, चायपत्ती शामिल हैं।
उन्होंने प्रदेश की सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं तथा समस्त दानकरताओं से आग्रह किया है कि अपने सामर्थ्यनुसार 1, 2, 5, 10 राशन कीटों के लिए सहयोग अवश्य करें ताकि इस विपदा के समय हम सब उनके काम आ सके। उन्होंने कहा कि सभी दानी सज्जन समाजसेवी संस्था के क्यू आर कोड पर अपना कीमती दान संप्रेषित कर सकते हैं।