जिला कुल्लू के भुंतर में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा पहला अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस आयोजित

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 08 जुलाई
जिला कुल्लू के भुंतर में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा पहला अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस – 2025  कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कॉपरेटिव सोसायटी कुल्लू के जिला अंकेक्षण अधिकारी राजेश जसवाल और चेयरमैन प्रेमचंद ने इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिरकत की।

इस बैठक में सहकार से जुड़े लोगों ने भाग लिया। बैठक में  संयुक्त राष्ट्र (UN) द्वारा वर्ष 2025 का अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया गया है। इसी मौके पर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अमर सिंह डोगरा ने है इस कार्यक्रम का आयोजन किया और इसमें सहकारिता  की वजह से इस युग में सामाजिक कल्याण और सामुदायिक विकास पर ध्यान आकर्षित किया।

हाई स्कूल पिपलागे में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस  दौरान डिम्पल जामवाल, अमर सिंह डोगरा, शिवानी पाल सिंह, आशा ठाकुर विजय ठाकुर, रमेश ठाकुर, रोहित ठाकुर, अमित शर्मा,और मनीषा मजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *