सुरभि न्यूज़
आनी, कुल्लू
जिला कुल्लू में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आनी क्षेत्र में एक 72 वर्षीय बृद्ध को 904 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस की जानकारी के अनुसार पुलिस थाना आनी के अन्तर्गत आने वाली पुलिस चौकी लुहरी की टीम द्वारा नाकाबन्दी के दौरान बैहना मोड समीप छांऊटी में एक हिमाचल पथ परिवहन बस की नियमानुसार तलाशी के दौरान गाड़ी में बैठे एक संदिग्ध व्यक्ति के कब्जे से 904 ग्राम चरस बरामद की गई है।
आरोपी की पहचान मोती राम (72 वर्ष) पुत्र स्व0 बली राम निवासी गांव दुवेड़ (जडार) डाकखाना खुन्न तहसील आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
उक्त व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस थाना आनी में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामदा नशा की खरीद फरोख़्त का पता लगाया जा रहा है। मामले की आगामी जांच जारी है।
एक अन्य मामले में पुलिस थाना कुल्लू की टीमों द्वारा गश्त के दौरान छिछम, भुरखू डुघ व पधरू थाच में अवैध रूप से उगाए गए लगभग 59,000 भांग के पौधों को बरामद कर नष्ट किया गया है।
इस संदर्भ में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस थाना कुल्लू में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत चार अलग-2 मामले पंजीकृत किये गये हैं। उपरोक्त मामले में आगामी जांच ज़ारी है।