सड़क सुविधा न मिलने तथा डॉक्टरों के रिक्त पद न भरने के प्रति 16 जुलाई को किसान सभा जोगिंदर नगर में करेगी विराट जनप्रदर्शन

Listen to this article

सुरभि. न्यूज़

प्रताप अरनोट, जोगिंदर नगर :11 जुलाई

जोगिंदर नगर के

गड़ूही-भौरा-कस सड़क की निशानदेही पूरी होने के बावजूद जबरन बंद की गई सड़क को अभी तक न खुलवाने का हिमाचल किसान सभा ने कड़ा संज्ञान लिया है तथा स्वास्थ्य सेवाओं के साथ साथ इस मुद्दे पर बुधवार 16 जुलाई को जोगिंदर नगर में विशाल जनप्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। संघर्ष की अगली रणनीति बनाने के लिए किसान सभा की गड़ूही व भौरा कमेटियों की महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक गड़ूही के अंबेडकर भवन में आयोजित की गई।

इस अवसर पर श्याम सिंह ठाकुर, पूर्व उप प्रधान जोगिंदर बडवाल, लोभी राम, निहाल सिंह बडवाल, करतार सिंह भंडारी व चेत राम ने कहा कि सड़क खुलवाने के मुद्दे पर विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने सिर्फ झूठे वायदे किए तथा सब्जबाग ही दिखाए।

इस अवसर पर श्याम सिंह चौहान, निहाल सिंह बडवाल व लोभी राम ने कहा कि स्थानीय विधायक ने भी इस मुद्दे पर हमेशा ही कोरे आश्वासन दिए। उन्होंने जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने पूरी तरह इस मुद्दे को समझा, ईमानदारी से सड़क खुलवाने के पूरे प्रयास किए, समस्त जनता की एकता बनाकर किसान सभा में संगठित कर संघर्ष लड़ा और इस एकजुट संघर्ष से सड़क खुलने का रास्ता साफ हुआ। उन्होंने कहा कि निशानदेही में पूरा सच सामने आने के बावजूद लोक निर्माण विभाग सड़क खोलने के लिए जेसीबी नहीं भेज रहे हैं

उन्होंने कहा कि जिन एक्सियन ने कुशाल भारद्वाज व उनके साथ गए प्रतिनिधिमंडल को कार्यालय में आने से पुलिस बल का सहारा लेकर रोका और ज्ञापन देने भवन में प्रवेश के लिए एसडीएम की लिखित अनुमति लाने की शर्त रखी, उनको तुरंत जोगिंदर नगर मंडल से हटाया जाए और उनके घोटालों व भ्रष्टाचार की जांच कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि उक्त एक्सियन ने निर्वाचित जिला परिषद व उनके साथ गए अनुसूचित जाति के परिवारों के साथ जैसा व्यवहार किया, उससे पूरे विभाग और प्रदेश सरकार को भी शर्मसार होना पड़ा है।

वहीं बैठक को संबोधित करते हुए कुशाल भारद्वाज ने कहा कि जनता की व्यापक एकता व एकजुट संघर्ष से ही बरसों बाद सड़क खुलने की बाधा दूर हुई है। बाधा तो पहले भी नहीं थी लेकिन रसूखदार नेताओं और विभाग के कुछ लोगों की मिलीभगत के कारण ही सच्चाई पर पर्दा डाला गया था। किसान सभा के बैनर तले बनी जनता की व्यापक एकता से झूठ बेनकाब भी हुआ और ध्वस्त भी हुआ। यह सत्य की जीत है और अब बिना देरी के लोक निर्माण विभाग को यह सड़क खोलनी चाहिए। इसको विलंबित कर एक्सियन और उनके मार्गदर्शक प्रदेश सरकार की भी फजीहत करवा रहे हैं। कहा कि 16 जुलाई को न केवल इस सड़क के मुद्दे पर बल्कि जोगिंदर नगर की विभिन्न मुख्य सड़कों और लिंक सड़कों को पक्का करने व सुचारू करने की मांग पर हर पंचायत से किसान व आम लोग जोगिंदर नगर आयेंगे।

उन्होंने कहा कि बरसात में जलजनित बीमारियां भी बढ़ गई हैं और जोगिंदर नगर अस्पताल में डॉक्टरों के 15 पद खाली हैं, चौंतड़ा सीएचसी बिना गायनी डॉक्टर के मात्र एक डॉक्टर के सहारे चल रहा है। लडभड़ोल में भी स्वास्थ्य सेवाओं की हालत खराब है। इसलिए डॉक्टरों के सभी रिक्त पदों को भरने और जोगिंदर नगर की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने की मांग पर भी किसान सभा द्वारा 16 जुलाई को विशाल जनप्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने सभी किसानों, महिला मंडलों व आम जनता से अपील की कि सभी लोग एकजुट होकर 16 तारीख को सुबह 10 बजे इस विशाल जनप्रदर्शन के लिए जोगिंदर नगर पहुंचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *