सुरभि न्यूज़
चाद पुर, बिलासपुर
गत दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रिय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के स्वागत कार्यक्रम में बामटा पंचायत क्षेत्र के आली खड पुल पर पंचायत के एक दर्जन के करीब ग्रामीणों ने भाजपा का दामन थाम लिया। सेवा निवृत्त अध्यपिका रूमा चंदेल, रोशनी, अम्बिका, लेख राम, जीवन सहित सभी को नड्डा ने भाजपा के पटके पहना कर सबका पार्टी में स्वागत किया। इन्हे भाजपा में लाने में बूथ अध्यक्ष दीप राणा सहित अन्यों का योगदान रहा।
कल्याण कला मंच बिलासपुर के सदस्यों ने अपने प्रधान सुरेन्द्र मिन्हास की अगवाई में जे पी नड्डा का पुष्पाहार और माता की दिव्य चुनरी पहना कर स्वागत किया और उन्हें मंच के सदस्यों द्वारा कहलूरी बोली में प्रकाशित कविता संग्रह कहलूरी कलमवीर पुस्तक भेंट की। नड्डा ने संस्कृति और स्थानीय भाषा के संरक्षण और विकास में कल्याण कला मंच के प्रयासों की सराहना की और कहा कि वे फुर्सत के क्षणों इस पुस्तक का अध्ययन करेंगे।
स्वागत समारोह में ही बध्यात टिकर के रेल सुरंग से प्रभावित हरिजन बस्ती के ग्रामीणों ने नड्डा को अपनी समस्या हल करने बारे अनुरोध पत्र भी सौंपा।