Listen to this article
सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, केलांग
राज्यस्तरीय जनजातीय उत्सव 2025 का आयोजन आगामी 14 अगस्त से 16 अगस्त 2025 तक भव्य रूप में किया जा रहा है। इस अवसर पर स्थानीय लोक संस्कृति, नृत्य, संगीत, नाट्य एवं अन्य सांस्कृतिक विधाओं की विविध प्रस्तुतियाँ आयोजित की जाएंगी।
उपायुक्त लाहौल-स्पीति एवं जनजातीय उत्सव मेला कमेटी की अध्यक्षा किरण भड़ाना ने जानकारी दी कि इस उत्सव का उद्देश्य जनजातीय विरासत एवं लोक कला व संगीत को प्रोत्साहित करना है। अतः सभी स्थानीय कलाकारों, सांस्कृतिक समूहों, स्कूलों, कॉलेजों, स्वयं सहायता समूहों, महिला मंडलों, युवाओं एवं सांस्कृतिक संस्थााओं से अनुरोध किया जाता है कि वे इस उत्सव में भाग लेने हेतु अपनी प्रस्तुति देने हेतू आवेदन करें।
उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी अपना नाम, प्रस्तुति का प्रकार, टीम के सदस्यों की संख्या, संपर्क विवरण सहित अपना आवेदन 05 अगस्त 2025 सांय 5 बजे तक कल्चर कमेटी के पास स्वंय या bdokeylong@gmail.com ई-मेल पर अपना आवेदन भेज सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन के साथ अपनी परफौरमैंस की विडियों कलिप संलग्न करना सुनिश्चित बनांए। चयनित प्रस्तुतियों को उत्सव के दौरान मंच पर प्रदर्शन का अवसर दिया जाएगा।
अतः सभी इच्छुक प्रतिभागियों से अनुरोध है कि वे समय रहते आवेदन कर, इस उत्सव का हिस्सा बनें और अपनी कला के माध्यम से जनजातीय गौरव को जन-जन तक पहुँचाएं।