सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
गत दिनों हुई भारी बरसात के कारण जिला मंडी के अनेक क्षेत्रों में जान- माल का भारी नुकसान हुआ है जिसके चलते वहां प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए आवश्यक सामग्री पूरे प्रदेशभर से भारतीय जनता पार्टी के जिलों मंडलों के माध्यम से भेजी जा रही है। वहीँ द्रंग क्षेत्र की चौहार घाटी के लोगों द्वारा भी सराज क्षेत्र के आपदा से पीड़ितों की सहायता करने के लिए अपने हाथ आगे कर दिए हैं।
बरोट पंचायत के बलवीर ठाकुर, प्रेम कुमार, कृष्ण कुमार, प्यार चंद ने कहा कि सराज में आपदा से ग्रसित पीड़ित परिवारों की पीड़ा को देखते हुए उन्होंने बरोट पंचायत के अंतर्गत आने वाले बरोट, लंबाडग मार्किट तथा लक्कड़ बाजार के व्यापारियों सहित आसपास के गाँवों के दानी सज्जनों से उनके द्वारा इच्छानुसार अंश दान करने पर 41 हज़ार दो सौ सहत्तर रूपये की धनराशि एकत्रित करने के बाद द्रंग के विधायक पूर्ण ठाकुर के माध्यम से सराज क्षेत्र के आपदा पीडितों के लिए भेज गई है।