सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, 16 जुलाई
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में जो छात्र एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण हुए हैं उनको सप्लीमेंट्री या पूरक परीक्षा के माध्यम से दोबारा मौका मिलने जा रहा है।
सप्लीमेंट्री परीक्षा की मदद से अधिकतम दो विषयों में परीक्षा देने की अनुमति है प्रैक्टिकल वाले विषयों में दोबारा प्रैक्टिकल की परीक्षा नहीं होगी इस परीक्षा में छात्र कम से कम 33% अंक हासिल करेंगे तभी उत्तीर्ण माना जाएगा। फिलहाल सप्लीमेंट्री परीक्षा समाप्त होने के बाद परिणाम अगस्त महीने के आखिरी सप्ताह से लेकर अक्टूबर महीने के प्रथम सप्ताह के बीच किसी भी तिथि को घोषित की जा सकती है।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 22 जुलाई से 29 जुलाई तक होगी जबकि कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 22 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए शामिल होने वाले विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट की मदद से परीक्षा तिथि एवं शीट एवं एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा सप्लीमेंट्री परीक्षा इसलिए आयोजित करवाई जाती है ताकि जो छात्र किसी कारणवश एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण होने पर दोबारा उसी कक्षा में पढ़ाई न करना पड़े और सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होकर न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करके अपनी पढ़ाई को आगे की कक्षाओं में प्रवेश लेकर जारी रख सकते हैं। वहीं जो विद्यार्थी सप्लीमेंट्री की परीक्षा में न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं कर पाए तो उनको दोबारा से इस क्लास में पढ़ना होता है।