सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, कुल्लू
रेनबो थिएटर एण्ड आर्ट क्लब बदाह कुल्लू द्वारा रंगकर्मी जीवानन्द चौहान के नेतृत्व में राजकीय प्राथ्मिक पाठशाला जौल़ी मौहल में बच्चों की एक 21 दिवसीय बाल नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका समापन विद्यालय परिसर में ही बच्चों द्वारा कार्यशाला के दौरान तैयार किए गए नाटक ‘हिरण्यकष्यप मर्डर केस’ के सफल मंचन के साथ किया।
नाटक में धरती की अदालत में भगवान विश्णु पर हिरण्यकष्यप मर्डर करने के अपराध में मुकदमा चलाया जाता है और भगवान विश्णु के केस की पैरवी करने के लिए बतौर वकील नारद मुनि उपस्थित होते हैं।
नाटक में तरह तरह के हास्य व्यंग्य के दृश्य आते हैं। कहते हैं कि यह कृष्ण के रूप मथुरा में कंस का भी मर्डर कर चुके हैं। फिर लंका में राम के नाम से रावण का भी मर्डर कर चुका है।
धरती की अदालत के सवाल और जबाव मुनि नारद को समझ नहीं आते। यहां तक कि भगवान विष्णु भी परेशान हो जाते हैं। उन्हें समझ ही नहीं आता कि यह कैसी दुनिया की रचना की थी और कैसी दुनिया बन गई है। छोटे छोटे बच्चों ने अपने अभिनय से उपस्थित दर्शकों, स्कूली छात्रों, अध्यापको तथा अविभावकों का खूब मनोरंजन किया। अक्षय, मीनाक्षी, स्नेहा, शानू, रितिका, सामिया, दिव्या, आर्यन, और दुर्गेश आदि बच्चों ने इस नाटक में भाग लिया।