सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, काज़ा : लाहुल स्पीति
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के स्पीति उपमंडल मुख्यालय काजा में मनाया जाने वाले पारंपरिक एवं प्रसिद्ध राज्य स्तरीय लादरचा मेले का आगामी 21 से 23 अगस्त तक आयोजन किया जाएगा।
कार्यकारी अतिरिक्त उपायुक्त स्पीति शिखा ने आज उपमंडलाधिकारी कार्यालय काज़ा में मेले के सफल आयोजन के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि मेले का शुभारंभ 21 अगस्त को शोभा यात्रा के साथ किया जाएगा। शोभा यात्रा पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ काज़ा गोन्पा से लादरचा मेला ग्राउंड तक निकाली जाएगी।
शोभा यात्रा में स्थानीय स्कूलों के छात्र-छात्राएं, विभिन्न गोन्पाओं से लामागण एवं चोमोगण, महिला मंडल व स्थानीय लोग पारंपरिक परिधानों में इस शोभा यात्रा में भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि मेले के दौरान तीनों दिन सांस्कृतिक सध्याओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्थानीय कलाकारों को अधिमान दिया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा। मेले के दौरान महिला मंडल, स्थानीय कलाकार व स्कूली बच्चे आकर्षक प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान किसान मेले का भी आयोजन किया जाएगा।
बैठक में मेले के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनाएं रखने तथा साफ सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित बनाने पर भी विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक प्रदर्शनियां भी लगाई जाएगी।इसके अतिरिक्त मेले के सफल आयोजन के लिए मेला प्रबन्धन उप समितियों का गठन किया जाएगा।
इस अवसर पर जनजातीय सलाहकार समिति सदस्य सोनम तरगे, खंड विकास अधिकारी अंशुल, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग मनोज नेगी, खंड चिकित्सा अधिकारी बृजेश शर्मा, नायब तहसीलदार मोहन सिंह के अतिरिक्त मेला समिति के सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित रहे।