सुरभि न्यूज़
मनिकर्ण/कुल्लू
एनएचपीसी पार्बती परियोजना चरण-॥ के द्वारा प्राथमिक विद्यालय मणिकरण में दो कक्षों का निर्माण कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सतत् विकास योजना (CSR-SD) योजना 2024-25 के तहत रुपये 17.88/-(सत्रह लाख अठासी हज़ार रुपये) में किया गया।
एनएचपीसी पार्बती चरण-॥ द्वारा परियोजना के आस-पास स्थानीय शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग के उद्देश्य से कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सतत् विकास योजना (CSR-SD) 2024-25 के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मणिकरण कुल्लू में आज परियोजना प्रमुख रणजीत सिंह के द्वारा लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में तेजा सिंह, (केंद्रीय मुख्य शिक्षक) मनिकर्ण कुल्लू प्रबंधन समिति (SMC) की अध्यक्ष नें उक्त सहायता के लिए एनएचपीसी पार्बती चरण- ॥ का आभार व्यक्त किया तथा एनएचपीसी सीएसआर एंड एसडी (CSR – SD) द्वारा परियोजना प्रभावित क्षेत्रों के साथ-साथ समस्त कुल्लू जिला में किए जा रहे विकासात्मक कार्यों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर पार्बती चरण-॥ के बाँध परिसर के महाप्रबंधक (सिविल), राजीव अनुज शर्मा, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), अरविंद कौशिक, ग्रुप वरिषठ प्रबंधक (पु०), राकेश प्रसाद तथा ग्राम पंचायत मनिकर्ण के प्रधान, प्राथमिक विद्यालय मणिकरण कुल्लू, प्रबंधन समिति (SMC) की अध्यक्षा व सदस्य, प्रधानाचार्य तथा विद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे।