सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 18 जुलाई
कुल्लू घाटी के रंगकर्मी जीवानन्द अपनी नाट्य संस्था रेनबो थिएटर एण्ड आर्ट क्लब बदाह कुल्लू के वेनर तले दूर दराज़ के गांवों के स्कूली छात्रों के साथ उने सर्वागाींण विकास के लिए नाट्य कार्यशालाओं का आयोजन कर रहे हैं।
पिछले दिनों एक कार्यशाला राजकीय प्राथमिक पाठशाला जौल़ी में की तो दूसरी कार्यशाला को समापन राजकीय प्राथमिक पाठशाला भुलन्ग में किया। इस दूर दराज़ गांव के स्कूल में 25 दिनों तक चली इस नाट्य कार्यशाला में 10 बच्चों ने भाग लिया और जीवानन्द से खेल खेल में याद करने व पढ़ने की कला सीखी।
इस कार्यषाला के दौरान बच्चों के साथ तैयार किए गए लघु नाटक अंग्रेज़ो भारत छोड़ों का मंचन विद्यालय के अध्यापकों तथा बच्चों के समक्ष किया गया। नाटक में दिखाया गया कि अंग्रेज़ तो भारत छोड़ कर चले गए परन्तु बहुत सी बुरी आदतें हमें छोड़ गए, जिनसे हम आज भी अपना पीछा नहीं छुड़ा पा रहे हैं।
स्कूल की मुख्य अध्यापिका तथा अन्य अध्यापकों ने रेनबो संस्था के इस प्रयास की मुक्त कण्ठ से सराहना की। नाटक में अभिनव चैहान, तानिया, खुशमिता, करण, रितिक ईशा, रिया, कार्तिक, प्रियांशी, और दिव्या आदि बच्चों ने भाग लिया।