कण्डाघाट में 5.15 चिट्टा के साथ कार सहित धरे दो युवक

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

सोलन, 18 जुलाई

प्रदेश भर में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत पुलिस थाना कण्डाघाट की टीम ने नशा तस्कर ऑन पर कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 5.15 ग्राम चिटटा/हेरोईन सहित गिरफतार किया गया है।

पुलिस की जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कण्डाघाट की टीम ने कण्डाघाट के क्षेत्र में गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतू मौजूद थी तो उक्त टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि गाय बघाश लिक रोड की तरफ से गाडी i20 जिसमे दो युवक बैठे है जिनके पास काफी मात्रा में चिटटा / हेरोईन है, जो कण्डाघाट क्षेत्र में इसे बेचने की फिराक में है।

इस सूचना पर पुलिस थाना कण्डाघाट की पुलिस टीम द्वारा तवरित कार्यवाही करते हुए तुरंत नाकाबन्दी करके उक्त गाड़ी को चैक किया तथा उक्त गाड़ी में बैठे दो युवको की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 5.15 ग्राम चिटटा बरामद कर गिरफतार किया गयाहै।

दोनों आरोपियों की पहचान गौरव शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा निवासी गाव पुजारली डाकखाना व तहसील कण्डाघाट जिला सोलन हि०प्र० उम्र 33 वर्ष व दयाल दत पुत्र चैन सिंह निवासी गाव वाकना तनिहार डाकखाना वाकना वह० कण्डाघाट जिला सोलन हि०प्र० उम्र 40 वर्ष  के रूप में हुई है।

पुलिस थाना कण्डाघाट में उपरोक्त मामला पंजीकृत किया गया। इस मामले के जांच के दौरान मामले में संलिप्त गाडी i20 को जब्त करके कब्जा पुलिस में लिया गया। जाँच के दौरान यह भी पाया गया कि गिरफतार उक्त दोनों आरोपियों में से एक आरोपी गौरव शर्मा पहले भी अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है जिसके विरुध पुलिस थाना कण्डाघाट में 2 मामले जिनमें एक मामला मारपीट का व दुसरा मामला चिट्टा तस्करी का है।

इसके अतिरिक्त इस आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना चण्डी मन्दिर (पंचकुला) हरियाणा में भी मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एक मामला पंजीकृत है जिसमें इसके कब्जा से 13 ग्राम से ज्यादा चिटटा/हरोईन ब्रामद किया गया था। मामले में जाँच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *