सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट-
वीरवार के दिन पपरोला में स्थित मेहरा कालोनी मंदिर में हिमाचल ब्लड टाईगर बैजनाथ महाकाल संस्था द्वारा स्व. प्यार चंद मेहरा की याद में उनके पुत्र चंदन मेहरा द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
हिमाचल ब्लड टाईगर बैंजनाथ महाकाल के वरिष्ठ कार्यकर्ता राज कुमार शर्मा ने बताया कि इस दौरान 35 रक्त इकाई का रक्तदानकर्ताओं ने सहयोग किया। राजकुमार शर्मा ने अपनी संस्था की ओर से ब्लड बैंक टीम समस्त मेहरा परिवार अनिल मेहरा, अरुण मेहरा, पवन मेहरा व प्रताप मेहरा द्वारा सहयोग करने के लिए गौरव सूद, राजीव, विजय कुमार तथा दिनेश चौहान का आभार जताया है।