सुरभि न्यूज़
बिहाली, लारजी
गृह मंत्रालय, भारत सरकार के राजभाषा विभाग के उत्तरी कार्यान्वयन कार्यालय के अंतर्गत आने वाली नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कुल्लू-मनाली की वर्ष 2025-26 की प्रथम छमाही बैठक का आयोजन प्रकाश चंद, अध्यक्ष, नराकास, कुल्लू-मनाली एवं समूह महाप्रबंधक, एनएचपीसी पार्वती-III पावर स्टेशन की अध्यक्षता में पार्बती-।।। पावर स्टेशन में किया गया। इस बैठक में कुल्लू-मनाली स्थित केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालय प्रमुखों और राजभाषा से जुड़े अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान राजभाषा हिन्दी के प्रगामी प्रयोग को बढ़ाने के लिए गहन विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्ष, नराकास श् प्रकाश चंद, ने अपने सम्बोधन में सभी कार्यालयों से एक-साथ मिलकर राजभाषा कार्यान्वयन को उत्तरोतर गति देने का आग्रह किया।
इस बैठक में, नराकास कुल्लू-मनाली की राजभाषा पत्रिका ‘हिम-लहरी’ के सातवें अंक का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर पार्बती-।।। पावर स्टेशन से महाप्रबंधक (विद्युत) कबिराज नायक व महाप्रबंधक (याँ.) रंजीत कुमार भी उपस्थित रहे।