जिला कुल्लू के आनी की हितैषी गुप्ता को मुंबई में मिला बेस्ट थीसिस अवॉर्ड, रही दूसरी रनर अप

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

छविन्द्र शर्मा, आनी

हिमाचल के आनी उपमण्डल के छोटे से गांव चवाई से निकलकर देश के आर्किटेक्चर की दुनिया में अपनी पहचान बना रही हैं हितैषी गुप्ता। हाल ही में उन्होंने मुंबई के प्रतिष्ठित आई.ई.एस. कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से स्नातक की डिग्री पूरी की और एनएमए बेस्ट थीसिस अवॉर्ड में दूसरे रनर-अप रहकर अपने माता पिता, परिजनों, क्षेत्र, राज्य और संस्थान का नाम रोशन किया।

हितैषी के पिता पंकज गुप्ता एक अध्यापक हैं और माता शालिनी गुप्ता एक सफल गृहणी है। हितैषी का शैक्षणिक और रचनात्मक सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। हितैषी गुप्ता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आनी के हिमालयन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से ही पूरी की है। आई.ई.एस. कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से स्नातक की डिग्री करने के दौरान उन्होंने सोलर डेकाथलॉन इंडिया 2022-23  नासा की 65वीं प्रतियोगिता 2022-23 और सीटीयूबीएच  इंडिया चैप्टर के ‘वॉक’ प्रोग्राम (2023-24) में सक्रिय भूमिका निभाई है। 2024-25 में उन्होंने डियूलकथान  प्रदर्शनी में भी अपने डिजाइन्स को पेश किया।

हितैषी डिजिटल आर्ट, इलस्ट्रेशन, स्केचिंग और पेंटिंग में भी रुचि रखती हैं। तकनीकी टीम कोऑर्डिनेटर और सोशल मीडिया हेड के रूप में भी उन्होंने नेतृत्व क्षमता दिखाई। अपने विजुअलाइज़ेशन यानी मानसिक चित्रण कौशल और आधुनिक तकनीकों की समझ के साथ हितैषी अब आर्किटेक्चर की प्रैक्टिकल दुनिया में नई ऊंचाइयों को छूने को तैयार हैं। वहीं हितैषी गुप्ता की उपलब्धि पर उनके माता-पिता, दादी दमयंती गुप्ता, चाचा नीरज गुप्ता, चाची बॉबी गुप्ता, भाई सान्निध्य गुप्ता तथा परिजनों व गुरुजनों और क्षेत्रवासियों ने बधाई दी है साथ ही हितैषी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *