बरसात में सड़कों के अवरुद्ध होने से बाग़वानों को हो रहा भारी आर्थिक नुकसान – करतार सिंह गुलेरिया

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

बंजार, कुल्लू

दि लोअर कुल्लू किसान बागवान फल उत्पादक संगठन के अध्यक्ष करतार सिंह गुलेरिया ने प्रैस वार्ता में बताया कि प्रदेश में बारिश होने से कीरतपुर मनाली राष्ट्रीय मार्ग का जगह जगह से अवरुद्ध होना जिला भर के सभी फल सब्जी उत्पादकों के लिए बहुत बड़ी समस्या वन गई हैं। संगठन के अध्यक्ष करतार सिंह गुलेरिया ने कहा कि इस स्थिति के कारण बागवानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। हालांकि कुछ स्थानों पर नाशपाती व अन्य फल फ्रूट की फसल कम होने से बागवान घाटा झेल रहे हैं। अब मौसम की ऐसी हालत में सड़कों के वार वार अवरुद्ध होने से बागवानों को अपने फल फ्रूट आदि मंडियों तक पहुंचाने में भारी दिक्कत हो रही हैं।

नाशपाती के दामों में भी काफी गिरावट दर्ज की जा रही है, क्योंकि नाशपाती का फल जल्दी तैयार होने से खराब हो जाता हैं। इससे बागवानों को नुकसान होता है, बल्कि खरीददारों को भी नुकसान होता हैं। भारी बारिश होने के कारण सड़कों का अवरुद्ध होने के कारण स्थानीय मंडियों में फलों के दामों में गिरावट आ जाती हैं ओर बाहर से आए हुए फलों के खरीददारों को भी सड़कों का अवरुद्ध होने के कारण फल गाड़ियों में ही सड़ जाता है। गुलेरिया ने कहा कि नैशनल हाइवे प्राधिकरण से प्रदेश व केंद्र की सरकार से अपील करते हुए कहा कि नैशनल हाइवे बंद होने की स्थिति में उस अवरुद्ध मार्ग को जल्द से जल्द बहाल करने के प्रयास किए जाए।

बागवानों ने कहा कि पहले मौसम की बेरुखी से बगीचे मुरझा गए थे। उसके रही सही कसर ओले गिरने से नुकसान हुआ और अब ये वारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्रों की सड़के जगह जगह से खराब हो चुकी हैं। इससे बागवानों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बागबानों को केबल मानसिक ही नहीं बल्कि आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। करतार सिंह गुलेरिया ने प्रदेश सरकार एवं लोक निर्माण विभाग से आग्रह किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को खोलने का आदेश जारी किया जाए ताकि सबसे पहले फलों की गाड़ियों को जल्द से जल्द मंडियों तक पहुंचाया जाए। इस अवसर में संगठन के उपाध्यक्ष किशन ठाकुर, महामंत्री अजय पाल एवं कार्यकारिणी के सदस्य दीपक भल्ला, धनवंत सिंह, भूप सिंह ठाकुर, तारा सिंह ठाकुर, डोला सिंह महंत, भुवनेश्वर नेगी, किशन ठाकुर सराजी, नोक सिंह सेठी, हरीश ठाकुर, धर्म चंद्, तारा ठाकुर, ईश्वर दास आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *