छोटाभंगाल तथा चौहार घाटी में नगदी फसलों के अच्छे दाम मिलने से बागवान खुश

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट

छोटाभंगाल तथा चौहार घाटी के दुर्गम गाँवों के सब्जी उत्पादकों द्वारा हाल ही में बीजी गई बंद गोभी शुरूआती दौर में भरपूर पैदावार होती नज़र आ रही हैं। बंद गोभी की अच्छी पैदावार हो इसके लिए सब्जी उत्पादक कड़ी मेहनत कर रहे हैं और मौसम भी फिलहाल भरपूर साथ दे रहा है। किसानों में श्याम पाल, डागी राम, राजकुमार, प्रेमसिंह, नरपत, बुद्धि सिंह, जसवंत सिंह, सुनील दत्त, रूप लाल, पूर्ण चंद, दुर्गा दास, श्याम लाल तथा मेहता राम का कहना है कि सब्जी उत्पादक गत कई वर्षों से अपनी पारम्पारिक खेती को कम कर नगदी फसल बंदगोभी सहित फूल गोभी, मटर, मूली, टमाटर, धनिया, शलगम व चुकन्दर को भारी मात्रा में पैदावार कर आर्थिकी को ओर भी मजबूत कर रहे हैं।

इस वर्ष भी सब्जी उत्पादकों को खासकर नगदी फसल बंद गोभी की अच्छी पैदावार होने की पूरी उम्मीद हो गई है, वहीं नगदी फसल आलू की बात की जाए तो आलू की फसल खेतों में लगभग पूरी तरह से तैयार हो गई है। चौहार घाटी के कुछ गाँवों में किसानों ने अपनी फसल आलू को खेतों से निकाल के बिक्री के लिए बाजारों में लाना शुरू कर दिया है जिसके चलते शुरूआती सीजन में यहां के किसानों को बाजारों में 12 से 13 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से दाम मिल रहे हैं। वहीँ मूली का दाम 10 से 12 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से मिल रहा है। इन सब्जी उत्पादकों का कहना है कि गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष शुरूआती दौर में नगदी फसल आलू व मूली का बाजिव दाम नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि गत वर्ष शुरूआती दौर में आलू 22 से 25 और मूली 20 से 22 रुपये प्रति किलोग्राम दाम मिले थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *