सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल घाटी की पोलिंग पंचायत में कृषि विभाग पालमपुर के सौजन्य से कृषि संबंधी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पोलिंग पंचायत तथा आसपास पंचायत के 104 महिला पुरुषों ने भाग लिया। इस दौरान पादम प्रजनन और आनुवंशिकी तथा चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्व विद्यालय पालमपुर के विशेषज्ञ डाक्टर विजय राणा, डाक्टर उत्तम चंद, डाक्टर गोपाल आत्मा तथा डाक्टर अक्षिता अवस्थी (आर एफ) ने उपस्थित लोगों को कृषि संबंधी कई प्रकार की जानकारी दी।
इस दौरान डाक्टरों द्वारा उपस्थित लोगों को मोटे आनाज मक्की, कोदरा, काठू, भरेस आदि की पारम्पारिक फसलों की पैदावार करने की विस्तारपूर्वक जानकारी देकर प्रेरित किया। इसके साथ विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा पौधों की नई किस्में विकसित करवाने उनकी उत्पादकता बढाने और रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार करने के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
इस मौके पर पोलिंग पंचायत की प्रधान शालू देवी, उपप्रधान छांगा राम, पूर्व प्रधान रूप चंद, गोविन्द्र राम, वीरवल, श्याम सिंह आदि उपस्थित रहे। पंचायत प्रधान शालू देवी व पूर्व प्रधान रूप चंद ने दुर्गम पंचायत में कृषि संबंधी जागरूकता शिविर लगाने के लिए कृषि विभाग का आभार जताया है तथा भविष्य में भी इस दुर्गम में इसी तरह के ही जागरूकता शिविर लगाने का भी आग्रह किया है।