सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल तथा चौहार घाटी में आसमान में बादल छाये रहने के बावजूद भी मौसम थमा रहा मगर देर रात तक हुई भारी बारिश ने चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल घाटी में खूब तांडव मचाया है। इस भारी बारिश ने दोनों घाटियों के सड़क मार्गों पर ल्हासे गिरने के कारण हालत खराब कर दी है। जगह- जगह भूस्खलन होने से जहां वनसंपदा को काफी नुक्सान पहुंचा वहीँ लोगों की उपजाऊ जमीन को काफी प्रभावित किया है।
इसके साथ बड़ा ग्रां पंचायत के नालहौता गांव के पिन्जोरी लाल ने बताया कि अपनी एचपी 36 बी 5273 नंबर की डिजाईर गाड़ी को नलहौता नाले के समीप सड़क के किनारे खड़ी की थी मगर भारी बारिश के कारण बढे नाले के पानी बहाव ने उसकी गाड़ी को लगभग पच्चास मीटर दूर बहा कर ले गया है जिस कारण उनकी गाड़ी को शत प्रतिशत नुक्सान पहुँच गया है और उसका लाखों का नुक्सान हो गया है।
बड़ा ग्रां पंचायत के बड़ा ग्रां में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला बड़ा ग्रां के खेल के मैदान का एक किनारा भी भूस्खलन से ढह गया है वहीँ घाटी के मुल्थान पंचायत के अंतर्गत आने वाली महिला मंडल देव गहरी दयोट की प्रधान कुष्मा देवी ने बताया कि उनके गांव दयोट के निवासी ग्याहरू राम पुत्र कालू राम के रिहायशी मकान को भी भूस्खलन होने से भारी नुक्सान हुआ है। उन्होंने बताया कि ग्याहरू राम के घर पीछे कुछ ही दिन पूर्व मनरेगा के तहत कच्चे डंगे का निर्माण किया गया था जो कि इस बारिश के कारण भूस्खलन होने से ढह गया है जिस कारण ग्याहरू राम के घर के पीछे वाली एक दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
छोटाभंगाल की बात करें तो मुल्थान – बडा गांव 16 किलोमीटर सडक मार्ग, राजगुन्धा – बिलिंग – बीड़ तथा बरोट – लोहारडी़ छ:किलोमीटर सड़क मार्ग मुसलाधार बारिश के चलते जगह-जगह भारी ल्हासे गिरने से दो दिनों से पूरी तरह से अबरुद्ध हो गया है। मंगलवार की रात को भारी बारिश से सड़क मार्ग अवरुद्ध होने से बडा ग्रां में रात्रि ठहराव करने वाली दो नीजि बसें व लोहारडी़ में भी रात्रि ठहराव करने वाली एक सरकारी तथा एक नीजि बस वहीं फंसी हुई हैं। वहीं स्थानीय लोगों के दर्जनों वाहन भी फंसे हुए हैं।
छोटाभंगाल के दोनों सड़क मार्ग बंद दो दिनों से अवरुद्ध होने के कारण यहां पर लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 28 जुलाई के बाद जीरो नाला में बादल फटने जैसी स्थिति पैदा होने के कारण लोक निर्माण विभाग द्वारा अभी तक भी उस सड़क भाग का सही ढंग से सुधार नहीं कर पाया है मगर इस बार भी बारिश ने भी वहां पर सड़क के एक बडे़ भाग को नाले में तबदील कर पहले वाली स्थिति में कर दिया है।
मुल्थान – बडा़ ग्रां सड़क मार्ग को जल्दी बहाल करना लोकनिर्माण विभाग के लिए मुश्किल हो सकता है। घाटी में कुछ दिनों के बाद यहां के सब्जी उत्पादक अपने खेतों से बंद गोभी को निकालना आरम्भ कर देगें। अगर सड़क मार्ग जल्दी बहाल न हुआ तो सब्जी उत्पादकों की बंद गोभी खेतों में ही सड़ सकती है। छोटाभंगाल के दुर्गम गांव में भारी बारिश के कारण कई घरों में पानी घुसने से लोग दहशत में जी रहे हैं । लोकनिर्माण विभाग ने मुल्थान-बडा ग्रां तथा बरोट -लोहारडी़ सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए जेसीबी लगा दी है।
उधर चौहार घाटी की बात की जाए तो यहां पर भी जमकर बारिश हुई है। बरोट-मियोट तथा थल्टुखोड़ – ग्रामण सड़क मार्ग जो कि बारिश के चलते बंद हो गया था उन दोनों सड़क मार्गो को विभाग ने बहाल कर दिया है। छोटाभंगाल में तैनात लोकनिर्माण विभाग के सव डिविज़न बीड़ के कनिष्ठ अभियंता दिनेश कुमार का कहना है कि विभाग ने मुल्थान – बड़ा ग्रां सोलह किलोमीटर तथा मुल्थान – लोहारडी अबरुद्ध हुए सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए जेसीबी मशीन को लगा रखा है उन्होंने कहा कि अगर मौसम साफ़ रहा तो शुक्रवार तक इन दोनों सड़क मार्गो को पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा।