सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, लागणा/जोगिंदर नगर
जोगिंदर नगर विधान सभा क्षेत्र की लागणा व खड़ी हार पंचायत की सीमा पर बसे डोल गांव जिसे निचली प्रैण भी कहते हैं, में इस बरसात में दूसरी बार कहर बरपा है। गांव वासियों ने मदद के लिए किसान नेता एवं भराडू वार्ड के जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज से मदद की गुहार लगाई और कुशाल भारद्वाज किसान सभा की टीम सहित राशन व अन्य राहत सामग्री एवं आर्थिक मदद लेकर मौके पर पहुंचे।
कुशाल भारद्वाज ने बताया कि वर्ष 2022 से इस गांव में हर बार बरसात में भारी नुकसान हो रहा है। जिससे कई गौशालाएं बह गई हैं, घरों के पिलर व दीवारें जर्जर हो चुकी हैं। आंगन नाले में तब्दील हो चुके हैं, घर के अंदर रखा समान खराब हुआ है और कई परिवारों को बाढ़ के डर से रात भर जागना पड़ता है। 29 तारीख की रात को भारी बारिश के कारण इसी बरसात में दूसरी बार सजाणू नाला हजारों टन पत्थर, रेत, बजरी व मलबा बहा कर ले आया और पानी घर के बरामदों के ऊपर से बहने लगा। इस बार की बाढ़ और भी भयानक थी और सड़क तथा पुलिया को भी बहा ले गई।
कुशाल भारद्वाज ने कहा कि किसान सभा के इस सहायता अभियान में हमारे कार्यकर्ता व नजदीकी साथी योगदान दे रहे हैं और यह सहायता अभियान हम हर प्रभावित गांव में चलाएंगे। उन्होंने हैरानी जताई कि कई सालों से ग्रामीण हर सरकार से नाले के प्रकोप को कम करने हेतु सुरक्षा दीवार लगाने, जर्जर मकानों का मुआवजा देने, नए मकान स्वीकृत करने तथा जमीन उपलब्ध करवाने की मांग करते रहे हैं, लेकिन किसी ने भी इन गरीब दलित परिवारों की सुध नहीं ली। कुशाल भारद्वाज ने मांग की कि एसडीएम के नेतृत्व में सभी संबंधित विभागों की टीम तुरंत इस प्रभावित गांव का दौरा करे तथा मुआवजे के साथ साथ राहत एवं पुनर्वास कार्य शुरू करवाए जाएं।
प्रभावित परिवारों की तरफ से हैं सिंह, सुमता देवी, बबली देवी, राकेश कुमार , सुमी देवी ने कुशाल भारद्वाज तथा किसान सभा का धन्यवाद किया कि वे हमेशा गांव वालों की मुसीबत के समय मदद करने आए तथा इस बार भी उनकी मदद करने आए। किसान सभा की इस टीम में कुशल भारद्वाज के साथ तिलक ठाकुर, मनीश शर्मा, संतोष कुमार आदि भी थे।