सुरभि न्यूज़
जोगिंदर नगर, 01 अगस्त
जोगिंदर नगर उपमंडल के चौंतड़ा सीएचसी में गायनी डॉक्टर सहित 3 और डॉक्टर नियुक्त करने, एम्बुलेंस सुविधा प्रदान करने, सीएचसी में सभी प्रकार के टेस्ट करवाने की सुविधा देने तथा सिविल अस्पताल जोगिंदर नगर में डॉक्टरों के 19 में से खाली पड़े 15 पदों को शीघ्र भरने की मांग पर हिमाचल किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज के नेतृत्व में कई पंचायतों के किसानों ने चौंतड़ा सीएचसी के प्रांगण में जोरदार प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन में किसान सभा ब्लॉक प्रधान एवं टिकरी मुशैहरा पंचायत्व के प्रधान रविंदर कुमार, चौंतड़ा जोन कमेटी की प्रधान एवं बीडीसी सदस्य नीलम वर्मा, भैरू प्रथम कमेटी की प्रधान विद्या देवी, वार्ड सदस्य एवं भैरू द्वितीय कमेटी की प्रधान इंदिरा देवी, पूर्व वार्ड सदस्य पुन्या देवी, पसल से भगत राम, एहजू कमेटी के प्रधान सुदर्शन वालिया, मटरू कमेटी की सचिव रीनू, चौंतड़ा कमेटी की सचिव विद्या देवी, कोहरा कमेटी की प्रधान रीनू देवी, बड़ा बेहड़ा कमेटी की उपाध्यक्ष वीना देवी, टिकरी मुशैहरा कमेटी की सुनीताचदेवी, निशा देवी, सतैन कमेटी की सचिव वीना देवी, तरामट से कृष्ण चंद, सहित बड़ी संख्या में किसान सभा केकार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इसके बाद खंड विकास अधिकारी के कार्यालय तक जलूस निकाला तथा उनके माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।
इस मौके पर कुशाल भारद्वाज ने कहा कि चौंतड़ा सहित पूरे जोगिंदर नगर की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि चौंतड़ा क्षेत्र की 14 पंचायतों की 50000 से ज्यादा आबादी इस सीएचसी में है और मात्र एक डॉक्टर के सहारे सीएचसी चल रही है। उन्होंने मांग की है कि गायनी डॉक्टर सहित 3 नए डॉक्टर यहां नियुक्त किए जाएं। उन्होंने सभी प्रकार के टेस्ट सीएचसी के अंदर करवाने तथा एम्बुलेंस सुविधा देने की मांग दोहराई है। उन्होंने कहा कि जोगिंदर नगर व लडभड़ोल के सिविल अस्पतालों में तो हालत और भी खराब है। सभी जगह रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए। किसान सभा ने सरकार को 2 सप्ताह का समय दिया तथा चेतावनी दी कि इन मांगों पर अमल नहीं हुआ तो वे समस्त जनता को लामबंद कर बड़ा उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे। इस अवसर पर कुशाल भारद्वाज, रविंदर कुमार, नीलम वर्मा, सुदर्शन वालिया व इंदिरा देवी ने भी प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया।