खेलों से होता शारीरिक और मानसिक विकास : तोरुल एस रवीश

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

कुल्लू, 01 अगस्त 

उपायुक्त कुल्लू, तोरुल एस. रवीश ने शुक्रवार को इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम में 25वीं कुल्लू जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता कुल्लू जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही है। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में जिले भर से लगभग विभिन्न आयु वर्गों 120 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

उपायुक्त ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक रूप से सशक्त बनाते हैंबल्कि जीवन में अनुशासनआत्मविश्वासनेतृत्व क्षमता और संघर्ष करने की भावना को भी विकसित करते हैं। उपायुक्त ने एसोसिएशन द्वारा पिछले कई वर्षों से जिला स्तर पर बैडमिंटन प्रतियोगिता के आयोजन  की सराहना करते हुए कहा कि खेलों के आयोजन से उभरती प्रतिभाओं को मंच मिलता है और जिला तथा प्रदेश को उत्कृष्ठ खिलाडी मिलते हैं।

उपायुक्त ने कहा कि खेलों से युवा नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहते हैं और उनका मानसिक व शारीरिक विकास भी बेहतर होता है। उन्होंने बताया कि कुल्लू जिला के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, जो जिले के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि न केवल खेलों को प्रोत्साहन मिलेबल्कि खेल अधोसंरचना को भी मजबूत किया जाए, ताकि खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध हो सकें। उपायुक्त ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लें और हर अनुभव से कुछ नया सीखें। उन्होंने कहा कि खेल जीवन जीने की कला सिखाते हैंऔर हार-जीत से ऊपर सीखना अधिक महत्वपूर्ण होता है।

इस अवसर पर बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रदेश विजय ठाकुर, जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर, पदाधिकारी, जिला राजस्व अधिकारी गणेश ठाकुर, अधीक्षण अभियंता विनोद ठाकुर,  प्रशिक्षकअभिभावक और खिलाडी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *