लाहौल स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग में 14 से 16 अगस्त तक आयोजित होगा राज्य स्तरीय जनजातीय उत्सव

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
केलांग, 01 अगस्त
राज्य स्तरीय जनजातीय उत्सव 2025 का आयोजन  लाहौल स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग में 14  से 16 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस मेले के सफल संचालन एवं सुचारू प्रबंधन हेतु विभिन्न नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विधायक लाहौल स्पीति अनुराधा राणा ने कहा कि जनजातीय उत्सव को सफल बनाने एवं लोगों में जागरूकता पैदा करने लिए 1 अगस्त से 11 अगस्त तक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे जिसमें पारंपरिक सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण, स्वच्छता, पर्यावरण जागरूकता, स्वास्थ्य और खेलकूद को बढ़ावा देना है। इसमें पोस्टर और टीजर लॉन्च, योगा इवेंट, माउंट युनान अभियान, निबंध एवं कविता प्रतियोगिता, बुनाई प्रतियोगिता, पौधारोपण, स्वच्छता अभियान, क्रिकेट और टग-ऑफ-वार जैसे अनेक आयोजन शामिल हैं। इसी कड़ी में आज प्रथम कार्यक्रम उत्सव का पोस्टर एवं टीज़र जारी किया गया।
उन्होंने सभी संबंधित विभागों, अधिकारियों, प्रतिभागियों और आम जनता से अपील की कि वे ट्राइबल फेयर 2025 को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें, ताकि जिले की सांस्कृतिक एवं सामाजिक छवि को और अधिक मजबूती मिल सके।उन्होंने कहा की संस्कृतिक कार्यक्रमों मे स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये जिससे स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा मिले इसके अतिरिक्त महिलाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने तथा स्थानीय लोगों की भागीदारी एवं सुझाव लेकर मेले को सफल बनाने के निर्देश दिये।
इस अवसर उपायुक्त लाहौल स्पीति किरण भड़ाना, जिला परिषद अध्यक्ष बिना देवी, उपमंडलाधिकारी नागरिक, उप पुलिस अधीक्षक, एकीकृत जनजातिय विकास परियोजना अधिकारी, वनमंडलधिकारी, जिला परिषद सदस्य छेज़ग डॉलमा, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ज्ञालसन ठाकुर, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष प्रकाश चंद, जिला के अधिकारी कर्मचारी एवं स्थानीय महिला मण्डल लोअर एवं अप्पर केलांग के सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *