Listen to this article
सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, केलांग : 2 अगस्त
जिला लाहौल स्पीति के केलांग में आगामी ट्राइबल फेयर 2025 (दिनांक 14 से 16 अगस्त 2025) के प्रचार-प्रसार एवं स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने 2 अगस्त 2025 को जिला प्रशासन लाहौल एवं आयुष विभाग केलांग द्वारा एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लाहौल-स्पीति के आमजन के साथ-साथ सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारी एवं महिला मंडल (लोअर एवं अपर केलांग) की सहभागिता रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त लाहौल-स्पीति की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर एसडीएम केलांग आकांक्षा शर्मा, सहायक आयुक्त कल्याणी गुप्ता, डीएसपी केलांग रश्मि शर्मा, डीएफओ अंकित, जिला आयुष अधिकारी डॉ. वनीता शर्मा एवं डॉ. सुरेश भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
डॉ. वनीता शर्मा एवं डॉ. सुरेश ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए योग के महत्व तथा इसके स्वास्थ्य लाभों के विषय में जानकारी साझा की। तत्पश्चात उपस्थित सभी प्रतिभागियों द्वारा सामूहिक रूप से विभिन्न योग आसनों का अभ्यास किया गया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाना एवं आगामी ट्राइबल फेयर 2025 के प्रति जन-भागीदारी को बढ़ावा देना था। इस प्रकार के आयोजन जनसामान्य को न केवल बेहतर जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं, बल्कि पारंपरिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से भी जोड़ते हैं।