सुरभि न्यूज़
केलांग, 03 अगस्त
उपायुक्त लाहौल-स्पीति किरण भडाना ने जिसपा के समीप बादल फटने की घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों और पर्यटकों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना एवं उनकी समस्याएं सुनीं।
उपायुक्त ने मौके पर स्थिति का जायज़ा लिया और सीमा सडक संगठन के कर्मियों से टीम के अथक प्रयास, शीघ्रता एवं कुशलता से सड़क मार्ग को खोलने में दिखाई गई तत्परता के लिए उनकी सराहना की।
उन्होंने कहा कि BRO के कर्मचारियों ने निरंतर कार्य कर सड़क मार्ग को यातायात के लिए बहाल करने का सराहनीय कार्य किया है।
उपायुक्त ने स्थानीय प्रशासन एवं संबंधित विभागों को भी निर्देश दिए कि जिला के अन्य प्रभावित क्षेत्रों में पूरी नज़र रखने तथा राहत कार्यों को पूरी तत्परता से आगे बढ़ाया जाए ताकि सामान्य जनजीवन अधिक प्रभावित हो ।